Thursday, October 3, 2019

गूगल इमेज सर्च का उपयोग स्मार्ट फोन से कैसे करें? Google image search ka upyog smartphone se kaise karen?

 गूगल इमेज सर्च, गूगल सर्च का एक बहुत अच्छा टूल है। जहां हम किसी फोटो की मदद से उसके बारे में गूगल पर सर्च कर सकते हैं, और पता कर सकते हैं, उस फोटो से रिलेटेड और फोटोस हैं या नहीं या तो फिर वह फोटो इंटरनेट पर उपलब्ध है या नहीं, वह फ़ोटो कहाँ से ली गयी है।  ऐसी कई सारी सुविधाएं हमें गूगल फोटो सर्च का उपयोग करके मिल जाता है 
       पर Google image search  करने का ऑप्शन सिर्फ डेस्कटॉप पीसी पर ही मिलता है। जहां आप अगर क्रोम ब्राउज़र को खोलते हैं, तो उसमें आपको सर्च बार मे ही इमेज का आइकॉन  दिख जाता है जिस पर क्लिक करके इमेज अपलोड करके आप बहुत आसानी से गूगल इमेज सर्च का उपयोग कर सकते हैं।  लेकिन अगर किसी उपभोक्ता के पास डेस्कटॉप या पीसी नहीं है तो वह यह काम कैसे करें।  तो स्मार्टफोन पर गूगल इमेज सर्च का उपयोग करने के लिए आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:- 
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउज़र को खोल ले  और फिर मेन्यु पर क्लिक करें

2. लिस्ट में दिए गए ऑप्शन में से "रिक्वेस्ट डेस्कटॉप साइट" वाले बॉक्स को चेक मार्क कर दे।

3.  इसके बाद आपको सेक्स बार में google.com सर्च करना है।

4. Google.com सर्च करने के बाद आपके पास गूगल का होम पेज खुल जाएगा जिसमें ऊपर दाहिने कोने में आपको इमेज लिखा हुआ दिखेगा जिस पर क्लिक करना है।


5.  image पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक और नया सर्च बार खुल जाएगा, जिसमें आपको इमेज का एक आइकन भी दिखेगा आपको उस आइकन पर क्लिक करना है।

6.  आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके पास दो ऑप्शन खुल कर आएंगे। जिसमें से पहले ऑप्शन के द्वारा आप किसी इमेज के यूआरएल से उस इमेज की डिटेल पता कर सकते हैं, और दूसरा ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप किसी फोटो को गूगल पर अपलोड  करने के बाद उस इमेज की डिटेल्स पता कर सकते हैं।

दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे दिए गए चित्र के अनुसार आपके पास ऑप्शन निकल कर आएगा जिसमें आप अपलोड फाइल पर क्लिक करके उस इमेज को अपलोड करके उसकी डिटेल निकाल सकते हैं।

और सहायता के लिए यह वीडियो देखें👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...