Sunday, October 13, 2019

पेटीएम पेमेंट्स बैंक क्रेडिट कार्ड, लोन और फिक्स डिपाजिट क्यों नहीं देता? Paytm payments Bank credit card, loan or fixed deposit Kyon Nahin deta?

   क्योंकि पेटीएम एक पेमेंट्स बैंक है और आरबीआई किसी पेमेंट्स बैंक को क्रेडिट कार्ड , फिक्स्ड डिपॉजिट या लोन देने की सुविधा प्रदान नहीं करता। इसलिए पेटीएम अपने से यह सारी सुविधाएं प्रदान नहीं कर सकता। पर फिर भी आप ने देखा होगा पेटीएम अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड, लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे कई सारी सुविधाएं देता है तो आखिर यह सब पेटीएम कैसे कर पाता है चलिए जानते हैं।
       क्योंकि पेटीएम एक पेमेंट्स बैंक है और यह अकेला इतना सब कुछ नहीं कर सकता इसलिए पेटीएम अपने अंदर बहुत सारी सर्विसेस देने के लिए अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करता है। और इस तरह वह कई प्रकार की सुविधाएं आपको एक ऐप के अंदर ही दे देता है।
   जैसे किसी पेमेंट बैंक में ₹100000 से ज्यादा की राशि एक अकाउंट में जमा नहीं की जा सकती पर पेटीएम में आप कर सकते हैं। तो यहां  पेटीएम में जब यूजर एक लाख से ज्यादा की राशि जमा करता है तो एक लाख से अधिकतम राशि को पेटीएम अपने पार्टनर बैंक को भेज देता है और इस तरह जो भी आप एक लाख से ज्यादा की राशि पेटीएम पेमेंट बैंक में जमा करते हैं वह फिक्स डिपॉजिट में चला जाता है। और इस तरह पेटीएम एक लाख से ज्यादा की राशि भी जमा कर पाता है और फिक्स डिपाजिट की भी सुविधा दे पाता है अपने सहयोगी बैंक के साथ मिलकर।
 वहीं अगर बात करते हैं क्रेडिट कार्ड की तो आप देखेंगे पेटीएम जो हमें पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड देता है उसका सारा मैनेजमेंट सिटीबैंक करता है। मतलब यह क्रेडिट कार्ड आपको सिटीबैंक की तरफ से दी जाती है पर नाम पेटीएम का आता है। तो इस तरह पेटीएम अपने पार्टनर बैंक के साथ मिलकर आपको क्रेडिट कार्ड भी प्रदान करता है।
 वही कुछ दिनों पहले पेटीएम में पर्सनल लोन लेने की भी सुविधा दी गई थी जिसमें आप पेटीएम एप के द्वारा किसी दूसरे बैंक या कंपनी में पर्सनल लोन के लिए एप्लीकेशन दे सकते थे।

और सहायता के लिए वीडियो देखें👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...