जैसा कि आप जानते हैं गूगल मैप्स में हमें ना जाने कितने ही जगह, उसके फोटोस और उसके बारे में जानने को मिलता है। पर यह सब जगह गूगल, गूगल मैप्स में खुद से ही नहीं जोड़ता इसके लिए हम और आप जैसे लोग अपना योगदान देते हैं और गूगल मैप्स में नए-नए जगह, फोटोस, वीडियोस और उसकी डिटेल्स को ऐड करते है। तो चलिए आज के इस पोस्ट में देखते हैं कि कैसे हम गूगल मैप्स में किसी जगह को ऐड कर सकते हैं।
इसके लिए आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स को खोल ले। और फिर ऊपर बाई ओर दिए गए 3 लाइंस पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपके पास एक मैन्यू खुल जाएगा जिसमें थोड़ा नीचे देखेंगे तो आपको एक add a missing place का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके पास एक फॉर्म जैसा खुल जाएगा जिसमें आपको उस जगह की डिटेल्स डालनी है जिस जगह को आप ऐड करना चाहते हैं।
उपरोक्त दिए गए चित्र में से
1. जगह का नाम भरे।
2. उसकी कैटेगरी चुने जैसे स्कूल, कॉलेज, बाजार, मंदिर इत्यादि।
3. यहां उस जगह का एड्रेस भरे या,
4. मैप्स में से ही पता चुने।
5. कुछ और डिटेल्स जैसे वर्किंग अवर्स, वेबसाइट, फोन नंबर इत्यादि जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
6. सब कुछ भर लेने के बाद यहां क्लिक करें और सबमिट करें।
कुछ और चीजें भरने या सुधारने के लिए जैसे नए रोड मैप को ऐड करने के लिए सेंड फीडबैक पर क्लिक करें।
send feedback पर क्लिक करते ही आपको गूगल मैप्स में जगह ऐड करने को लेकर और भी कुछ ऑप्शन मिल जाएंगे।
इसके लिए आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स को खोल ले। और फिर ऊपर बाई ओर दिए गए 3 लाइंस पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपके पास एक मैन्यू खुल जाएगा जिसमें थोड़ा नीचे देखेंगे तो आपको एक add a missing place का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके पास एक फॉर्म जैसा खुल जाएगा जिसमें आपको उस जगह की डिटेल्स डालनी है जिस जगह को आप ऐड करना चाहते हैं।
उपरोक्त दिए गए चित्र में से
1. जगह का नाम भरे।
2. उसकी कैटेगरी चुने जैसे स्कूल, कॉलेज, बाजार, मंदिर इत्यादि।
3. यहां उस जगह का एड्रेस भरे या,
4. मैप्स में से ही पता चुने।
5. कुछ और डिटेल्स जैसे वर्किंग अवर्स, वेबसाइट, फोन नंबर इत्यादि जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
6. सब कुछ भर लेने के बाद यहां क्लिक करें और सबमिट करें।
कुछ और चीजें भरने या सुधारने के लिए जैसे नए रोड मैप को ऐड करने के लिए सेंड फीडबैक पर क्लिक करें।
send feedback पर क्लिक करते ही आपको गूगल मैप्स में जगह ऐड करने को लेकर और भी कुछ ऑप्शन मिल जाएंगे।
और सहायता के लिए वीडियो देखें👇
No comments:
Post a Comment