Sunday, October 13, 2019

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन्स क्या है? इसका कैसे उपयोग करें? Flipkart super coins kya hai? Iska use kaise kare?

  फ्लिपकार्ट पर कुछ शॉपिंग करने पर या फ्लिपकार्ट के पार्टनर एप्स का उपयोग करने पर फ्लिपकार्ट हमें सुपर कॉइंस देता है। यहां हर एक सुपर कॉइंस की वैल्यू एक रुपए की होती है।  अगर किसी यूजर के पास बीते 1 वर्ष में 300 या उससे ज्यादा का सुपर  जमा हो जाता है तो अगले वर्ष के लिए फ्लिपकार्ट प्लस मेंबरशिप उस यूजर को बिल्कुल फ्री में दे दी जाती है। और इसके लिए किसी तरह का सुपर कॉइन भी नहीं लिया जाता।
       अगर आपके पास ज्यादा सुपर कॉइंस जमा हो जाते हैं तो आप फ्लिपकार्ट पर सिर्फ एक रुपए देकर कई सारे प्रोडक्ट खरीद सकते हैं जिसमें बाकी सारा पैसा आपके सुपर कॉइन्स से जाएगा बस आपको एक रुपए का अमाउंट पे करना होता है।

      इसके लिए अपने स्मार्टफोन में फ्लिपकार्ड ऐप खोलने के बाद super coins section में जाएं।

यहां आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको एक ₹1 डील का सेक्शन दिखेगा,  उस पर क्लिक करें।

 क्लिक करने के बाद आपके पास कुछ प्रोडक्ट्स के कैटेगरी खुल जाएंगे जिसमें से आप उस कैटेगरी को चुने जिसके प्रोडक्ट्स आप खरीदना चाहते हैं।

 कैटेगरी का चयन करने के बाद आपको उस कैटेगरी के प्रोडक्ट्स दिखाए जाएंगे जिसमें से उस प्रोडक्ट को चुने जिसे आप को खरीदना है। जैसे ही आप अपनी पसंद के प्रोडक्ट पर क्लिक करके उसे खोलेंगे आप नीचे थोड़ा ध्यान देंगे तो वहां दिया होता है कि उसका एक्चुअल प्राइस क्या है और उसमें से आपको कितना पे करना है और कितना आपके सुपर कॉइन से कटेगा।

आप वहां चाहे तो उस प्रोडक्ट के लिए पूरा पैसा भी पे कर सकते हैं या सिर्फ एक रुपए पे करके बाकी सुपर कोइंस दे सकते हैं। और इस तरह आप अपने सुपर कोइंस की मदद से सिर्फ ₹1 में प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

प्रोडक्ट अनबॉक्सिंग या और सहायता के लिए वीडियो देखें👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...