Thursday, September 12, 2019

गूगल का ads personalization ( व्यक्तिगत विज्ञापन) क्या है? Personalized ads कैसे रिमूव करें?

जब किसी व्यक्ति विशेष को बिना सोचे समझे किसी भी तरह के विज्ञापन दिखाए जाते हैं तो उसका उस व्यक्ति पर ज्यादा कुछ प्रभाव नहीं पड़ता इसी कारण हर व्यक्ति के लिए उसी के हिसाब से उनके रुचि  या दिलचस्पी से मिलता जुलता विज्ञापन दिखाया जाता है तो इस तरह के विज्ञापन को Personalized ads (व्यक्तिगत विज्ञापन) कहतै हैं।
     व्यक्तिगत विज्ञापन अब लगभग सभी कंपनियों की ओर से दिखाया जाता है चाहे वह गूगल, फेसबुक हो या कोई और कंपनी।
 क्योंकि ज्यादातर लोग एक Android phone उपयोग करते हैं और इस पर गूगल का ज्यादा कंट्रोल होता है तो हमे ज्यादातर Personalized ads ही  दिखाए जाते हैं।
          हमारे एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इसकी सेटिंग्स देखनी है आपको तो फ़ोन के सेटिंग्स में जाए।


इसके बाद गुगल सेटिंग्स में जाये।

यहाँ आपको ads का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे।


और आप पहुँच गये। यहां आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से हमने 3 को नंबर दिया है जहाँ
1. पर क्लिक करके आप advertisng ID को रिसेट कर सकते है जिसके बाद आपको अब तक के लिए व्यक्तिगत विज्ञापन नही दिखाई देगा। पर बाद में धीरे धीरे फिर से आपका व्यक्तित्व डाटा तैयार होने पर व्यक्तिगत विज्ञापन दिखया जाएगा जिसे आप फिर से यही से रिसेट कर सकेंगे।
2. यह एक ऑप्शन आपको दिया गया है अगर आप व्यक्तिगत विज्ञापन देखना पसंद नही करते तो आप इसे ऑन कर सकते है जिसके बाद आपको Personalized ads नही दिखाए जाएंगे।
3 यह आपका विज्ञापन पहचान होता है जो हर किसी की लिए अलग अलग होता है। जब आप no.1 advertising ID को रिसेट करते है तो आप देखेंगे यह नंबर्स भी बदल जायेगा।

यह वीडियो आपकी मदद करेगी इसे और बेहतर समझने में👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...