Thursday, September 12, 2019

किसी भी फ़ोन की डीटेल्स (all info)(specification) चेक कर IMEI नंबर की मदद से।

के बार हमारे पास कोई ऐसा फ़ोन आ जाता है जिसकी कुछ भी डिटेल्स हमे नही पता होती, तो आप कैसे पता पता करेंगे कि वह कौन सा कंपनी का फोन है और उसकी स्पेसिफिकेशन क्या है?
    तो यह सब जानने के लिए आपके पास बस उस फोन का आईएमईआई (IMEI) नंबर भी चाहिए। आईएमइआई नंबर की मदद से आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन किसी भी फोन की सारी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। 
     अगर आपको उस फोन का आईएमईआई नंबर नहीं पता तो आप अपनी फोन की सेटिंग में जाकर अबाउट फोन में, फोन का आईएमइआई नंबर चेक कर सकते हैं या  उस फोन से डायल करे *#06# और आपके फोन के स्क्रीन पर आपको आपका फोन का आईएमईआई नंबर दिखाई देगा।
       IMEI नंबर प्राप्त करने के बाद आपको एक वेबसाइट विजिट करना है  www.imei.info | वेबसाइट में आपको आई एम ई आई नंबर पूछा जाताा है वहां आईएमइआई नंबर डालकर  "I am not a robot" पर क्लिक करें। 


इसके बाद जब आप थोड़ा नीचे देखेंगे तो आपको आईएमईआई नंबर के फोन की सारी डिटेल्स मिल जाएगी।


No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...