Friday, September 13, 2019

खोये हुए या किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन का आई एम ई आई (IMEI) नम्बर कैसे पता करे?

अगर कभी हमारा फ़ोन खो जाता है और हम उसका कंप्लेन लिखवाने जाते है तो, हमे वहाँ हमारे उस खोये हुए फ़ोन का IMEI नंबर पूछा जाता है। अगर हमारे पास उस फ़ोन का बॉक्स है और उसपर IMEI नंबर है तो, आप वहाँ से देखकर बात सकते लेकिन अगर आपके पास बॉक्स या बिल भी नही है तो आप IMEI नंबर कहाँ से प्राप्त करेंगे?
    तो इसके लिए नीचे दिए गए निर्देशों को फॉलो करें,
1. किसी भी ब्राउज़र में जाकर गूगल में सर्च कर "Find my device/phone" इसके बाद सर्च रिज़ल्ट में से पहले या दूसरे नम्बर पर क्लिक करे।


2. इसके बाद आपसे आपके फ़ोन का जीमेल आईडी और पासवर्ड पूछा जाएगा, यहाँ आपको आपके उस फ़ोन का ईमेल और पासवर्ड डालना है जिसका imei no. आप पता करना चाहते है ( अगर आप उसी ईमेल से पहले से ही लॉगिन है तो आपको sign in का ऑप्शन नही आएगा)


3. साइन इन करते ही आपनो उस फ़ोन की बहोत सारि डिटेल्स मिल जाएगी, जैसे उस फ़ोन का लास्ट लोकेशन, अगर इंटरनेट चालू है तो उसका करंट लोकेशन, बैटरी परसेंटेज इत्यादि।

4. फ़ोन नाम के बगल में आपको एक "i" बटन दिखेगा जिसपर आपको क्लीक करना है इसके बाद आपको आपके उस फ़ोन का imei नम्बर आपके सामने होगा।

इसमे यह वीडियो आपकी सहायता करेगी👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...