Saturday, August 31, 2019

ई बुक या ऑडियो बुक क्या है? Ebook ya audio book kya hai?

जैसे हम वास्तविक जीवन मे किसी पुस्तक को पढ़ते है, वैसे हम किसी पुस्तक को  इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं, और जब हम  किसी पुस्तक को इंटरनेट पर पढ़ते हैं तो उस पुस्तक को ईबुक कहते हैं। 
   जैसे-जैसे इंटरनेट का विस्तार हो रहा है।  आज लोग पुस्तक खरीदकर घर में रखना पसंद नहीं करते बल्कि जो भी पुस्तक चाहिए ऑनलाइन पढ़ना  पसंद करते हैं। पारंपरिक तरीके से पुस्तक पढ़ना आप लोगों को महंगा पड़ता है  और साथ ही उसके संग्रह में भी  थोड़ी परेशानी होती है।  और यही कारण है कि लोग आज पारंपरिक तरीके से पुस्तक पढ़ना छोड़ कर ईबुक को अपना रहे है।

   संक्षेप में कहें तो ऑडियो बुक किसी पुस्तक का ध्वनि संग्रह होता है। जब किसी पुस्तक का सारांश बोलकर संग्रह किया जाता है ताकि कोई दूसरा इसे सुनकर इसका सारांश जान सके तो इसे ऑडियो बुक कहते हैं।
     ऑडियो बुक ईबुक का अगला पड़ाव है जहाँ लोग अगर किसी पुस्तक को पढ़ना नही चाहते पर इसके बारे में जानना चाहते है तो उसे ( ऑडियो बुक को ) सुनकर जान सकते है। ऑडियो बुक उनके लिए बहुत सहायक सिद्ध होता है जो देख नहीं सकते या जिनको कम दिखाई देता है। हर तरह के ऑडियो बुक इंटरनेट पर बहुत आसानी से मिल जाते हैं।


No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...