Saturday, September 19, 2020

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

 


 अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बैकअप ले लें। इससे जब चाहे और जहां चाहे आप अपने कांटेक्ट को वापस देख सकते हैं, इसे किसी और के साथ शेयर कर सकते हैं या इसे रिस्टोर भी कर सकते हैं। किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट का बैकअप गूगल अकाउंट के अंदर लेना बहुत आसान है। इसके लिए निम्न दिए गए निर्देशों का पालन करें:-


1. सबसे पहले आप जिस भी एंड्राइड फोन का उपयोग कर रहे हैं, उसमें सेटिंग को खोल लें।



2. इसके बाद सेटिंग्स के अंदर आपको गूगल सेटिंग्स में जाना है।



3. यहां आप देखेंगे आपने जिस गूगल अकाउंट के साथ लॉगइन कर रखा है, उसके बहुत सारे ऑप्शन आपको दिखेंगे। इसमें से आप को बैकअप के ऊपर क्लिक करना है।



4. बैकअप के अंदर आपको चेक करना है कि, इसे ऑन किया गया है या नहीं। अगर यह बंद है, तो आप इसे ऑन कर ले और आप चाहे तो उसी समय "बैकअप नाउ" बटन क्लब पर क्लिक करके अपने कांटेक्ट का बैकअप उसी समय ले सकते हैं। और यही आप देख पाएंगे कि आपके कांटेक्ट का अंतिम बैकअप कब लिया गया था।



5. साथ ही आपको ध्यान देना है, आपके नोटिफिकेशन पैनल में सिंक ऑन होना चाहिए, जिससे बाद में अपने आप ही आपके कांटेक्ट बैकअप होते रहे। 



             अगर आप इतना सब कुछ करके रखते हैं, तो आपके गूगल अकाउंट के अंदर आपके कांटेक्ट का बैकअप अपने आप ही लिया जाता रहेगा और जब आप चाहे अपने गूगल अकाउंट के अंदर लॉगिन करके अपने कांटेक्ट को देख सकते हैं और इसे डाउनलोड या शेयर भी कर सकते हैं।



अब अगर आपके गूगल अकाउंट के अंदर आपके कांटेक्ट का बैकअप लिया जा चुका है, तो आप बहुत आसानी से कहीं भी अपने गूगल अकाउंट के अंदर लॉगिन करके इसे देख सकते हैं और अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, या खो जाता है, या तो फिर आप कोई नया फोन लेते हैं, तो वहां आपको अपने कांटेक्ट को वापस से सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सीधे गूगल से ही इसे रिस्टोर कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं, किसी एंड्राइड फोन में गूगल से कांटेक्ट को कैसे रिस्टोर करते हैं।


 किसी एंड्रॉइड फ़ोन में गूगल एकाउंट से कॉन्टेक्ट्स को रिस्टोर करने या वापस लाने के लिए निम्न दिए गए निर्देशों का पालन करें:- 

 1. सबसे पहले आपको सुनिश्चित करना है, कि आप उसी गूगल अकाउंट से उस एंड्रॉयड फोन के अंदर लॉगिन करें, जिस गूगल अकाउंट के अंदर आपके कांटेक्ट का बैकअप लिया गया है।

 

2. इसके बाद आपको आपके फोन के सेटिंग में जाना है।



3. सेटिंग्स के अंदर गूगल का ऑप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करके गूगल सेटिंग में जाना है।



4. यहां आपको आपके गूगल अकाउंट के बहुत सारे सेटिंग्स मिलेंगे जिसमें आप को सबसे नीचे सेटअप एंड रिस्टोर (setup and restore) का ऑप्शन मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।



5. इसके बाद आपको पहले ऑप्शन कांटेक्ट पर क्लिक करना है।



6. यहां आपको आपके उस गूगल अकाउंट के साथ बैकअप किए हुए सभी कांटेक्ट दिखाई देंगे जिसमें से आपको सबसे नया वाला और जिसमें सबसे ज्यादा कांटेक्ट बैकअप लिए गए हैं, उस पर क्लिक करना है।



7. Backup चुन लेने के बाद आपको बस नीचे रिस्टोर के बटन पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद अपने आप ही वह सभी कांटेक्ट आपके फोन में सेव हो जाएंगे।





 वहीं अगर आप अपने कांटेक्ट को कहीं और ऑनलाइन देखना चाहते हैं या उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी ब्राउज़र में टाइप करना होगा https://contacts.google.com । यहां आपसे आपके गूगल अकाउंट में लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा। एक बार आपका ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर यहां लॉगइन कर लेते हैं, तो आप ऑनलाइन ही अपने सारे गूगल के कांटेक्ट देख सकेंगे। वहीं अगर आप चाहते हैं कि आपके कॉन्टैक्ट डिटेल को आप गूगल अकाउंट से डाउनलोड कर सके तो आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

 इसके लिए आपको Myaccounts.google.com पर जाना है और यहां अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन कर लेना है। इसके बाद आपको data & personalization टैब पर जाना है।




यहां थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करने पर आपको "download your data" का ऑप्शन मिल जाएगा, जिस पर आप को क्लिक करना है।



 यहां आपके सभी google-services सेलेक्ट किए होंगे जिसमें से आपको सभी को डिसेलेक्ट करके सिर्फ कांटेक्ट को सेलेक्ट कर लेना है, और फिर नीचे आपको " next step" का एक बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।







 यहां आपको create export का एक बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है और फिर कुछ देर इंतजार करना है।







 कुछ 1 मिनट के अंदर आपको यहां पर डाउनलोड का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करते हैं तो आपको आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड पूछा जाएगा जहां आप अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड डालकर जब आप नेक्स्ट करेंगे तो, आप देखेंगे आपके फोन में टेकआउट नाम से एक जिप फाइल (zip file) डाउनलोड हो गया होगा। आपको इस जिप फाइल को अनज़िप (unzip) करना है, और फिर इसे आप किसी को भी शेयर कर सकते हैं, या तो फिर अपने कांटेक्ट डिटेल इसमें देख सकते हैं।





हिंदी वीडियो के माध्यम से और बेहतर जाने के लिए यहां देखें👇



Thursday, September 17, 2020

जाने सारे सरकारी योजनाओं की जानकारी माय जिओ ऐप पर। Jaane sare government schemes ki jankari my jio app per.

  अगर आप एक जिओ का सिम कार्ड उपयोग कर रहे हैं और आपके पास एक स्मार्टफोन है, तो शायद आपके पास माय जिओ ऐप भी होगा।  लेकिन बहुत सारे यूजर माय जिओ ऐप के अंदर दिए गए सारे सुविधाओं का उपयोग नहीं करते, क्योंकि उन्हें इस बारे में पता नहीं होता।  ऐसी ही एक सुविधा माय जिओ ऐप के अंदर दी गई है, जो आपको सरकार की तरफ से चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देता है। EasyGov के  नाम से माय जिओ ऐप के अंदर एक मिनी ऐप दिया गया है, जिसके अंदर यह सभी जानकारी दी गई है। चलिए देखते हैं माय जिओ ऐप के अंदर कैसे हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं।



1. इसके लिए सबसे पहले आपको माय जिओ ऐप को खोल लेना है।


2. इसके बाद आपको दिए गए चित्र अनुसार More पर क्लिक करना है।


3. क्लिक करते ही आपके पास बहुत सारे ऐप्स खुल कर आ जाएंगे इसमें से आपको EasyGov पर क्लिक करना है।


4. यहां आपको इसके बारे में कुछ बेसिक डिटेल बताई जाती है इसमें आपको कहीं भी एक बार क्लिक करना है जिसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें से पहले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी डिटेल भरकर अपने अनुसार स्कीम चेक कर सकते हैं वहीं दूसरी ऑप्शन में आप देख सकते हैं कि किस कैटेगरी के लिए कौन-कौन से  योजनाएं चलाए जा रहे हैं और  तीसरे में आप किसी योजना का नाम डालकर उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



5.  अगर आप नीचे सर्विसेस पर क्लिक करते हैं तो आपको अलग-अलग वर्ग के अलग-अलग योजनाओं की जानकारी मिल जाएगी।




और बेहतर हिंदी वीडियो के माध्यम से समझने के लिए यहां देखें👇



नियो बैंक क्या है? असीमित ATM लेनदेन और 7% ब्याज प्रतिवर्ष। Niyo Bank kya hai? 7% pa Intrest Niyo IDFC first saving account.

 


आज, नियो भारत में एक अग्रणी फिनटेक है।  यह सेविंग अकाउंट पर 7% प्रति वर्ष इंट्रेस्ट और अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजैक्शंस दे रहा है और इसी कारण कई सारे लोग हर दिन इनसे जुड़ रहे है। यह ब्लू-कॉलर क्षेत्रों में और दुनिया भर में यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए एक मिलियन से अधिक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है। विदेश यात्रा के लिए नियो फोरेक्स कार्ड बहुपयोगी है। इसमे एकाउंट खोलने के लिए कही किसी ब्रांच में जाने की भी आवश्यकता नही पड़ती। कोई व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन ही यहां एकाउंट खोल सकता है। नियो ने इसके लिए IDFC first bank, yes bank, DCB बैंक के साथ साझेदारी की है। 

पर जहां एक तरह नियो सेविंग अकाउंट पर 7% प्रति वर्ष इंट्रेस्ट और अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजैक्शंस दे रहा है, वही नियो ने इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कुछ नियम व शर्ते भी रखी है। जैसे अगर आप यहां सेविंग एकाउंट खुलवाते है तो, आपको यहां कम से कम ₹10,000 मंथली औसतन राशि अपने एकाउंट में रखनी होगी। अगर आप ऐसा नही करते है तो, इसके लिए आपके एकाउंट से दंड के रूप कुछ राशि काट ली जाएगी। एकाउंट में जितना ज्यादा कम राशि होगा उसी के हिसाब से यह राशि काटी जाएगी।



इसके अलावा अगर आप चाहते है, नियो के डेबिट कार्ड से अनलिमिटेड ATM लेनदेन करे तो, इसके लिए आपको आपके एकाउंट में ₹25,000 मंथली औसतन राशि रखनी होगी अन्यथा यह भी आपको कुछ फ्री ट्रांसक्शन के बाद चार्ज देना होगा।



            लेकिन अगर आप सिर्फ 7% इंटरेस्ट के लिए नियो में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो, आपके लिए एक दूसरा विकल्प पेटीएम हो सकता है।  Paytm payments Bank  के अंदर आप  ₹1000 से भी फिक्स डिपाजिट कर सकते हैं, और इस पर आपको 7%  ब्याज मिलेगा। यहां एक और अच्छी बात यह है कि आप जब चाहे अपनी फिक्स डिपॉजिट में से पैसे निकाल सकते हैं, और जब चाहे वापस उस में जमा कर सकते हैं। और इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होता।

हिंदी वीडियो के माध्यम से और बेहतर समझने के लिए यहां देखें👇


Sunday, September 13, 2020

LAPU सिम या लापु नंबर क्या है? इसका कौन उपयोग करता है? इसके क्या फायदे है? Lapu sim or lapu number kya hai? Use and benefits of lapu SIM card.



  LAPU सिम या लापु नंबर क्या है?

Lapu का फुल फॉर्म है, Local area payment unit. Lapu सिम कार्ड एक सामान्य सिम कार्ड की तरह दिखने वाला सिम कार्ड होता है पर इसमें कुछ अतिरिक्त विशेषताएं भी होती है। जहाँ एक सामान्य सिम कार्ड से कोई व्यक्ति कॉल, मैसेज और इंटरनेट जैसी सुविधाओं का लाभ ले पाता है, वही एक lapu सिम कार्ड की मदद से कॉल, मैसेज और इंटरनेट जैसी सुविधाओं के अलावा नया सिम कार्ड चालू करने, एक ऑपरेटर से दूसरे में नम्बर port करना, sim swap, रिचार्ज जैसे काम भी कर सकता है।


Lapu सिम का उपयोग कौन करता है?

मुख्यता लापू सिम का उपयोग वे दुकानदार करते हैं, जो अपने ग्राहकों को रिचार्ज, सिम एक्टिवेशन, सिम स्वैप एमएनपी इत्यादि की सुविधा देना चाहते हैं। अगर आप कोई नया सिम कार्ड लेना चाहते है या रिचार्ज करना चाहते है, तो जिस स्टोर पर आप जाते है इन सुविधाओं के लिए उस दुकानदार कर पास Lapu सिम कार्ड होता है, जिससे ही वह ये सुविधाए प्रदान करता है।


हर एक मोबाइल ऑपरेटर की ओर से अलग अलग लापू सिम कार्ड जारी किए जाते हैं, और जिस ऑपरेटर की भी सुविधा किसी को प्रदान करनी हो उसे, उस ऑपरेटर के द्वारा जारी किए गए लापू सिम का ही उपयोग करना होता है। लापू सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर या एरिया सेल्स मैनेजर से संपर्क किया जा सकता है। 



Lapu सिम के क्या फायदे है?

Lapu सिम किसी रिटेलर के लिए कमाई का एक अच्छा जरिया होता है। जहां लापु सिम से हर रिचार्ज, सिम एक्टिवेशन, सिम स्वैप एमएनपी इत्यादि के लिए रिटेलर को कमीसन मिलता है, वही lapu sim में validity (वैधता) के लिए रिचार्ज करने की आवश्यकता नही होती, और रिटेलर को कुछ ऑफर और सुविधाएं भी दी जाती है।



हिंदी वीडियो के माध्यम से और बेहतर समझने के लिए यहां देखें👇



Saturday, August 29, 2020

किसी कार्ड में MII, IIN, BIN या चेक डिजिट क्या होते है?

 आज लगभग हर किसी के पास किसी ना किसी तरह के कार्ड उपलब्ध होते हैं। और उन कार्ड पर कुछ नंबर भी अंकित होते हैं। पर यहां ज्यादातर लोगों को यह लगता है, कि उन नंबर में उनकी निजी जानकारी और अकाउंट की डिटेल होती है परंतु ऐसा नहीं है। किसी कार्ड के ऊपर अंकित अंको में बहुत सारी जानकारी होती है, जो हम आपको आगे बताने वाले हैं। 

किसी भी कार्ड का पहला एक या दो अंक MII (major industry identifier या  प्रमुख उद्योग पहचानकर्ता) होता है।  इन 2 अंकों के अंदर पहचान की जाती है कि जारी किया गया कार्ड किस कार्य के लिए उपयोग में आने वाला कार्ड है। यहां अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग नंबर दिए जाते हैं, जैसे अगर कोई  हवाई जहाज कंपनी कोई कार्ड अपने ग्राहकों को देता है, तो इन कार्ड के ऊपर जो नंबर दिए जाते हैं उनका शुरुआती अंक एक या दो से शुरू होता है।
  कुछ और कार्ड के शुरुआती नंबर और उससे संबंधित कंपनियां  निम्न है
  1 -  हवाई कंपनियां
  2 - वित्तीय और अन्य भविष्य के उद्योग का काम
  3 -  यात्रा और मनोरंजन
  4 , 5 -  बैंकिंग और वित्तीय
  6 -  व्यापारिक और बैंकिंग वित्तीय
  7 -  पेट्रोलियम और भविष्य  उद्योग के कम
  8 -   स्वास्थ्य, दूरसंचार एवं अन्य
  इत्यादि
  ...........

अब MII के  बाद हम जानेंगे IIN या BIN के बारे में। तो यहां पहले अंक से लेकर छठे अंक तक जो भी अंक दिए होते हैं, वे IIN या BIN होते है। जहां IIN का मतलब है - issuer  identification number और BIN का  Bank identification number.  और ये अंक यह सुनिश्चित करते है की किसके द्वारा यह कार्ड जारी किया गया है। जैसे कार्ड जारी करने वाला अलग-अलग कोई बैंक हो सकता है तो यहां इनके बारे में जानकारी होती है।
   इसके बाद शुरुआती के 6 अंक और अंतिम के 1 अंक को छोड़कर बीच के जो भी बचे अंक होते हैं उसमें उस कार्डधारक की निजी जानकारी जैसे बैंक और पेमेंट डिटेल्स इत्यादि उपलब्ध होती है।
  और आखिर में कार्ड के अंतिम के 2 अंक चेक डिजिट या चेकसम होते हैं, जिनके द्वारा सुनिश्चित किया जाता है कि कार्ड के दिए गए सभी जानकारी अंक और डिटेल सही है या नहीं।

किसी भी कार्ड का पहला एक या दो अंक MII (प्रमुख उद्योग पहचानकर्ता) होता है, जहां कार्ड में पहले 6 अंक  IIN या BIN (जारीकर्ता पहचान संख्या) होते है।  IIN संख्याओं के बाद अंतिम एक अंक को छोड़कर कार्ड संख्या में खाता या ग्राहक विवरण होते हैं।  और एक कार्ड में अंतिम दो संख्याओं में चेकसम या चेक अंक होते हैं।

हिंदी वीडियो के माध्यम से और बेहतर समझने के लिए यहां देखें👇



Tuesday, August 25, 2020

बढ़ रहे हैं फर्जी रिचार्ज एप्लीकेशन और वेबसाइट। नकली रिचार्ज कमीशन एप्लीकेशन या वेबसाइट से ऐसे बचें। Badh rahe hain farji recharge application aur website. Fake recharge commission application yah website se aise bache.

 आज कई सारे ऐसे लोग हैं, जो अपने दुकान से रिचार्ज करके पैसे कमा रहे हैं, और इसके लिए वह अलग-अलग तरह के एप्लीकेशन या वेबसाइट का उपयोग करते हैं। कुछ लोग अपने दोस्त-परिवार के रिचार्ज के लिए भी इन एप्लीकेशन और वेबसाइट का उपयोग करते हैं, क्योंकि यहां हर रिचार्ज पर कुछ कमीशन दिया जाता है।


परंतु अब यहां भी बड़े स्तर पर फ्रॉड किये जा रहे है। एक तो फर्जीवाड़ा मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए किया जा रहा है। कुछ फर्जी मोबाइल रिचार्ज एप्लीकेशन बनाए जाते हैं, जिनमें अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए शुरुआती स्तर पर अधिक कमीशन दिया जाता है जिसके कारण कई सारे लोग इससे जुड़ते हैं और फिर कुछ दिनों बाद जब लोग इस एप्लीकेशन में अधिक पैसे अपने वॉलेट में जोड़ने लगते हैं, तब यह एप्लीकेशन बंद हो जाता है। इस तरह उनके वॉलेट के पैसे डूब जाते हैं, और उनके साथ फ्रॉड हो जाता है। इसलिए आपको हमेशा  एक पॉपुलर और  सही एप्लीकेशन  का चयन करना चाहिये और इसे सही जगह से ही डाउनलोड करना चाहिए। अधिकतर फर्जी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर पर नहीं मिलेंगे, यह एप्लीकेशन अधिकतर अज्ञात सोर्स से या किसी लिंक के द्वारा डाउनलोड किए जाते हैं। तो इस तरह के ऐप डाउनलोड करने से बचें।

    वहीं दूसरी तरह का फ्रॉड वेबसाइट के जरिए किया जा रहा है बहुत सारे ऐसे वेबसाइट बनाए गए हैं, जहां से आप रिचार्ज कर सकते हैं, और वहां अच्छे खासे कमीशन भी दिए जाते हैं। परंतु इनमें से ही कुछ ऐसे वेबसाइट भी हैं, जो दावा करते हैं कि अगर आप यहां से रिचार्ज करते हैं तो आपको आधे दाम में ही पूरा रिचार्ज मिल सकता है।  जैसे अगर किसी ऑपरेटर का 1 साल के लिए रिचार्ज प्लान 2 से ₹3000 का है, तो यह वेबसाइट कहते हैं कि हम यहां आपको ₹1000 में यह प्लान देने वाले हैं। और अगर इस वेबसाइट से कोई व्यक्ति रिचार्ज करता है, तो उस समय उन्हें उस  नंबर पर रिचार्ज का मैसेज भी आ जाता है, परंतु वह मैसेज एक फर्जी मैसेज होता है, जो उसी वेबसाइट के जरिए भेजा जाता है। जब व्यक्ति उस रिचार्ज प्लान के साथ कुछ दिन उपयोग करता है, तो उसके बाद दो-तीन महीनों के अंदर वह रिचार्ज प्लान एक्सपायर (खत्म) हो जाता है। तो यहां दरअसल होता यह है कि, उस वेबसाइट के जरिए 2 से 3 महीने का ही रिचार्ज किया जाता है, परंतु उन्हें एक फर्जी मैसेज भेज दिया जाता है कि आप का रिचार्ज 1 साल के लिए कर दिया गया है। और इस तरह उनके पैसे डूब जाते हैं और उनके साथ फ्रॉड होता है।
    तो यहां आपको सतर्क रहना है। अगर आप किसी वेबसाइट से रिचार्ज कर रहे हैं तो एक ऑफिशल वेबसाइट से ही रिचार्ज करें। और अगर कोई वेबसाइट आपको कहता है कि वह बहुत कम कीमत में आपको बहुत कुछ देने वाला है, तो अच्छे से उसके बारे में जांच पड़ताल कर लें तभी उस से रिचार्ज करें नहीं तो आपके साथ भी फ्रॉड हो सकता है।

और बेहतर हिंदी वीडियो में समझने के लिए यहां देखें👇

Saturday, August 22, 2020

व्हाट्सएप में बिना नम्बर सेव किये मैसेज कैसे करे? व्हाट्सएप क्लिक टू चैट लिंक कैसे बनाये? WhatsApp mein Bina number save kiye message kaise bheje? WhatsApp click to chat link kya hota hai?

 अगर हमें व्हाट्सएप पर किसी को मैसेज भेजना हो तो इसके लिए पहले हमें उनका नंबर अपने फोन में सेव करना पड़ता है, जिसके बाद ही हम किसी को व्हाट्सएप मैसेजेस भेज सकते हैं। पर यहां आज हम जानेंगे कि कैसे हम बिना किसी का नंबर सेव किए भी व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं।  और साथ ही हम जानेंगे की व्हाट्सएप क्लिक टू चैट लिंक क्या होता है और हम इसे कैसे बना सकते हैं।


अगर आपको किसी को व्हाट्सएप मैसेज भेजना है, और उनका नंबर अपने फोन में सेव भी नहीं करना चाहते, तो इसके लिए 2 उपाय हैं। एक तो आप गूगल प्ले स्टोर से  इसके लिए कोई ऐप डाउनलोड कर लीजिए जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से यह काम कर पाएंगे।  अगर आप प्लेस्टोर पर जाकर "व्हाट्सएप डायरेक्ट मैसेज" सर्च करते हैं तो आपको कई सारे ऐप्स मिल जाएंगे।


  या तो फिर अगर आप अपने फोन में कोई तीसरा एप्लीकेशन नहीं रखना चाहते इसके लिए तो आप सीधे किसी ब्राउज़र में जाकर सर्च कर सकते हैं "व्हाट्सएप डायरेक्ट मैसेज"। इसके बाद आपको कई सारे वेबसाइट मिल जाएंगे जिस पर आप सीधे कोई मोबाइल नंबर डालकर उनके साथ व्हाट्सएप चैट कर सकते हैं बिना उनका नंबर सेव किए।


अब हम जानते हैं व्हाट्सएप के लिए क्लिक टू चैट लिंक क्या होते है। तो क्लिक टू चैट लिंक एक ऐसा लिंक होता है जिसपर क्लिक करके किसी से सीधे व्हाट्सएप पर बात कर सकते है, बिना उनका नम्बर सेव किये। इस तरह के लिंक का उपयोग के जगह पर होता है। जैसे अगर आप किसी वेबसाइट पर गए और वहां आपको हेल्प के लिए व्हाट्सएप क्लिक टू चैट लिंक दिया गया है, तो अगर आप उस लिंक पर क्लिक करते है तो आपके बिना कुछ किये ही उस लिंक में निहित नंबर पर आपका व्हाट्सएप चैट खुल जायेगा , और वही उनसे चैट कर सकते है।
     व्हाट्सएप क्लिक टू चैट लिंक बनाना बहुत आसान है। इसके लिए कई वेबसाइट भी उपलब्ध है जिनके मदद से किसी नंबर के लिए लिंक बना सकते है, पर आपको किसी वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नही है, यह काम आप खुद भी कर सकते है। किसी नम्बर के लिये व्हाट्सएप क्लिक टू चैट लिंक बनाने के लिए  आप नोटपैड, व्हाट्सएप चैट या कही और टाइप करना है: " https://wa.me/कंट्री कोड और फिर मोबाइल नंबर। जैसे अगर हम मोबाइल नंबर 0123456789 के लिए क्लिक टू चैट लिंक बनाना चाहते है और यह नम्बर इंडिया का है और इंडिया का कंट्री कोड +91 है, तो इस नम्बर के लिए व्हाट्सएप क्लिक टू चैट लिंक होगा- https://wa.me/910123456789 , और अगर कोई इस लिंक पर क्लिक करता है तो इस नंबर के साथ व्हाट्सएप चैट खुल जायेगा।

हिंदी वीडियो के माध्यम से और बेहतर समझने के लिए यहां देखें👇


खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...