अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बैकअप ले लें। इससे जब चाहे और जहां चाहे आप अपने कांटेक्ट को वापस देख सकते हैं, इसे किसी और के साथ शेयर कर सकते हैं या इसे रिस्टोर भी कर सकते हैं। किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट का बैकअप गूगल अकाउंट के अंदर लेना बहुत आसान है। इसके लिए निम्न दिए गए निर्देशों का पालन करें:-
1. सबसे पहले आप जिस भी एंड्राइड फोन का उपयोग कर रहे हैं, उसमें सेटिंग को खोल लें।
2. इसके बाद सेटिंग्स के अंदर आपको गूगल सेटिंग्स में जाना है।
3. यहां आप देखेंगे आपने जिस गूगल अकाउंट के साथ लॉगइन कर रखा है, उसके बहुत सारे ऑप्शन आपको दिखेंगे। इसमें से आप को बैकअप के ऊपर क्लिक करना है।
4. बैकअप के अंदर आपको चेक करना है कि, इसे ऑन किया गया है या नहीं। अगर यह बंद है, तो आप इसे ऑन कर ले और आप चाहे तो उसी समय "बैकअप नाउ" बटन क्लब पर क्लिक करके अपने कांटेक्ट का बैकअप उसी समय ले सकते हैं। और यही आप देख पाएंगे कि आपके कांटेक्ट का अंतिम बैकअप कब लिया गया था।
5. साथ ही आपको ध्यान देना है, आपके नोटिफिकेशन पैनल में सिंक ऑन होना चाहिए, जिससे बाद में अपने आप ही आपके कांटेक्ट बैकअप होते रहे।
अगर आप इतना सब कुछ करके रखते हैं, तो आपके गूगल अकाउंट के अंदर आपके कांटेक्ट का बैकअप अपने आप ही लिया जाता रहेगा और जब आप चाहे अपने गूगल अकाउंट के अंदर लॉगिन करके अपने कांटेक्ट को देख सकते हैं और इसे डाउनलोड या शेयर भी कर सकते हैं।
अब अगर आपके गूगल अकाउंट के अंदर आपके कांटेक्ट का बैकअप लिया जा चुका है, तो आप बहुत आसानी से कहीं भी अपने गूगल अकाउंट के अंदर लॉगिन करके इसे देख सकते हैं और अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, या खो जाता है, या तो फिर आप कोई नया फोन लेते हैं, तो वहां आपको अपने कांटेक्ट को वापस से सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सीधे गूगल से ही इसे रिस्टोर कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं, किसी एंड्राइड फोन में गूगल से कांटेक्ट को कैसे रिस्टोर करते हैं।
किसी एंड्रॉइड फ़ोन में गूगल एकाउंट से कॉन्टेक्ट्स को रिस्टोर करने या वापस लाने के लिए निम्न दिए गए निर्देशों का पालन करें:-
1. सबसे पहले आपको सुनिश्चित करना है, कि आप उसी गूगल अकाउंट से उस एंड्रॉयड फोन के अंदर लॉगिन करें, जिस गूगल अकाउंट के अंदर आपके कांटेक्ट का बैकअप लिया गया है।
2. इसके बाद आपको आपके फोन के सेटिंग में जाना है।
3. सेटिंग्स के अंदर गूगल का ऑप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करके गूगल सेटिंग में जाना है।
4. यहां आपको आपके गूगल अकाउंट के बहुत सारे सेटिंग्स मिलेंगे जिसमें आप को सबसे नीचे सेटअप एंड रिस्टोर (setup and restore) का ऑप्शन मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
5. इसके बाद आपको पहले ऑप्शन कांटेक्ट पर क्लिक करना है।
6. यहां आपको आपके उस गूगल अकाउंट के साथ बैकअप किए हुए सभी कांटेक्ट दिखाई देंगे जिसमें से आपको सबसे नया वाला और जिसमें सबसे ज्यादा कांटेक्ट बैकअप लिए गए हैं, उस पर क्लिक करना है।
7. Backup चुन लेने के बाद आपको बस नीचे रिस्टोर के बटन पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद अपने आप ही वह सभी कांटेक्ट आपके फोन में सेव हो जाएंगे।
वहीं अगर आप अपने कांटेक्ट को कहीं और ऑनलाइन देखना चाहते हैं या उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी ब्राउज़र में टाइप करना होगा https://contacts.google.com । यहां आपसे आपके गूगल अकाउंट में लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा। एक बार आपका ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर यहां लॉगइन कर लेते हैं, तो आप ऑनलाइन ही अपने सारे गूगल के कांटेक्ट देख सकेंगे। वहीं अगर आप चाहते हैं कि आपके कॉन्टैक्ट डिटेल को आप गूगल अकाउंट से डाउनलोड कर सके तो आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इसके लिए आपको Myaccounts.google.com पर जाना है और यहां अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन कर लेना है। इसके बाद आपको data & personalization टैब पर जाना है।
यहां थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करने पर आपको "download your data" का ऑप्शन मिल जाएगा, जिस पर आप को क्लिक करना है।
यहां आपके सभी google-services सेलेक्ट किए होंगे जिसमें से आपको सभी को डिसेलेक्ट करके सिर्फ कांटेक्ट को सेलेक्ट कर लेना है, और फिर नीचे आपको " next step" का एक बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
यहां आपको create export का एक बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है और फिर कुछ देर इंतजार करना है।
कुछ 1 मिनट के अंदर आपको यहां पर डाउनलोड का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करते हैं तो आपको आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड पूछा जाएगा जहां आप अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड डालकर जब आप नेक्स्ट करेंगे तो, आप देखेंगे आपके फोन में टेकआउट नाम से एक जिप फाइल (zip file) डाउनलोड हो गया होगा। आपको इस जिप फाइल को अनज़िप (unzip) करना है, और फिर इसे आप किसी को भी शेयर कर सकते हैं, या तो फिर अपने कांटेक्ट डिटेल इसमें देख सकते हैं।
हिंदी वीडियो के माध्यम से और बेहतर जाने के लिए यहां देखें👇