Sunday, January 5, 2020

सर्च इंजन क्या होता है? सर्च इंजन और वेब ब्राउज़र में क्या अंतर है? Sachin Mane kya hota hai? Search engine or web browser mein kya antar hai?


हम हर दिन ना जाने कितने ही सवालों के जवाब सर्च इंजन पर ढूंढते रहते हैं, लेकिन अगर हमें अचानक से कोई पूछ ले की सर्च इंजन क्या होता है तो इसका जवाब देने में हमें थोड़ी तो हिचकिचाहट होती है।  वहीं कुछ लोग सर्च इंजन और वेब ब्राउज़र को एक ही समझ लेते है, परंतु ये दोनों बहुत अलग है।  तो चलिए आज समझ लेते हैं सर्च इंजन क्या होता है और सर्च इंजन किस तरह ब्राउज़र से अलग है।
        सर्च इंजन इंटरनेट पर  उपयोग किया जाने वाला एक बहुत महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है, जो किसी यूजर को उनके खोज के अनुसार इंटरनेट पर मौजूद डेटाबेस में से परिणाम दिखाता है। इसके कुछ उदाहरण है - गूगल, बिंग, याहू (Google, Bing, Yahoo) इत्यादि।  आज हम जो कुछ भी इंटरनेट पर सर्च करते हैं वह सब कुछ एक सर्च इंजन के द्वारा ही सर्च किया जाता है, चाहे वह सर्च इंजन गूगल, बिंग, याहू, यन्डेक्स या कोई और हो।
  आज अगर हमारे पास कोई सर्च इंजन ना हो और हमें इंटरनेट से किसी तरह की जानकारी लेनी हो तो यह बहुत कठिन हो जाएगा। जहां पर हमें किसी भी वेबसाइट को विजिट करने के लिए उसका पूरा URL टाइप करना होगा और अगर हम किसी वेबसाइट का URL नहीं जानते तो उसे नहीं ढूंढ पाएंगे, ना ही हम किसी नए वेबसाइट के बारे में जान पाएंगे।  आज अगर हमें किसी भी चीज के बारे में सर्च करना हो, तो हम किसी सर्च इंजन के ऊपर जाकर उसे सर्च करते हैं, और सर्च इंजन हमें उस कीवर्ड से मिलता जुलता लगभग लाखों वेबसाइट दिखा देता है जहां हमारे द्वारा सर्च किए गए कीवर्ड के बारे में सारी जानकारी मिल जाती है।  इसे हमे कुछ ऐसे भी समझ सकते है की हमे अगर facebook पर जाना है तो हम गुगल या किसी और सर्च इंजन पर जाकर सर्च करते है facebook और हमे facebook की वेबसाइट, facebook page, twitter handel और facebook कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है। वही अगर हमारे पास कोई सर्च इंजन न हो तो हमे फेसबुक पर जाने के लिए उसका पूरा URL https//www.facebook.com ब्राउज़र में टाइप करना होगा। और इसपर भी हमे फेसबुक कंपनी के बारे में जानने के लिए किसी और वेबसाइट पर भी जाना होगा उसका भी URL टाइप करके।
   वहीं कुछ लोग सर्च इंजन और वेब ब्राउज़र को कई बार एक समझ लेते हैं, परंतु इन दोनों में बहुत अंतर है। जैसा हमने आपको बताया सर्च इंजन हमारे द्वारा सर्च किए गए किसी भी खोज का परिणाम दिखाता है, परंतु उस दिखाए गए परिणाम में से अगर हमे किसी वेबसाइट को देखना है (विजिट करना है) तो इसके लिए हमे एक वेब ब्राउज़र की आवश्यकता पड़ेगी। जैसे अगर हम सीधे गूगल पर जाकर कुछ सर्च करते है तो, गूगल जब हमे सर्च रिजल्ट दिखता है, तो उसमे से अगर हम किसी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करते है तो वह वेबसाइट किसी ब्राउज़र में जाकर खुलता है।
   मतलब सारांश यह है की पूरी दुनियाभर में जो कुछ भी इंटरनेट पर उपलब्ध है उसे अगर ढूंढना है तो एक सर्च इंजन की आवश्यक्ता होती है, वही इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी वेबसाइट या कंटेंट को देखने के लिए एक वेब ब्राउज़र की आवश्यकता होती है।
आशा करता हु आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे। और सहायता के लिए नीचे वीडियो देखे।👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...