दोस्तों जब कोई यूजर पहली बार कंप्यूटर सिस्टम लेने जाता है तो, वहां उसके पास बहुत सारी कन्फ्यूजन होती है जैसे : 1. एक लैपटॉपले या एक डेस्कटॉप ले?
2. कंप्यूटरले तो आल इन वन (all in one) कंप्यूटरले या मॉनिटरके साथ एक अलग से CPU ले?
3. CPU ऑनलाइन Redymade ले या शॉप पर जाकर खुद से एसेम्बल करवाये इत्यादि।
तो आज के इस पोस्ट में हम आपके इन्हीं तीन कन्फ्यूजन को दूर करने की कोशिश करेंगे।
2. कंप्यूटरले तो आल इन वन (all in one) कंप्यूटरले या मॉनिटरके साथ एक अलग से CPU ले?
3. CPU ऑनलाइन Redymade ले या शॉप पर जाकर खुद से एसेम्बल करवाये इत्यादि।
तो आज के इस पोस्ट में हम आपके इन्हीं तीन कन्फ्यूजन को दूर करने की कोशिश करेंगे।
1)सबसे पहले तो आपको यह देखना है कि आप किस मकसद से कंप्यूटर सिस्टम लेना चाहते हैं। अगर आपके लिए उस कंप्यूटर सिस्टम को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना अति आवश्यक हो, और आप यह काम किसी एक जगह पर स्थिर रहकर नहीं कर सकते तो इस स्थिति में आपको एक लैपटॉप लेना चाहिए। क्योंकि लैपटॉप को आप कहीं भी ले जा सकते हैं।
लेकिन वहीं अगर आपको लगता है कि आप एक जगह पर रहकर डेस्कटॉप पर भी अपना काम कर सकते है, और अगर थोड़ा बहुत काम जो बाहर लैपटॉप पर करना होता है उसे मैनेज करके डेस्कटॉपपर कर सकते है तो आपको एक डेस्कटॉपही लेना चाहिये।
अगर हम कीमत की तुलना करते हैं तो, जिस कीमत पर हमें एक लैपटॉप प्राप्त होता है उसी कीमत पर अगर हम कोई डेस्कटॉप ले तो यह उस लैपटॉप से कई गुना बेहतर होगा। दूसरी तरफ एक लैपटॉप में कार्य करने की अवधि, एक डेस्कटॉप के मुकाबले बहुत काम होती है। और अगर कंप्यूटर सिस्टममें कोई दिक्कत आती है तो लैपटॉप में डेस्कटॉपके मुकाबले ज्यादा खर्च आता है।
लेकिन वहीं अगर आपको लगता है कि आप एक जगह पर रहकर डेस्कटॉप पर भी अपना काम कर सकते है, और अगर थोड़ा बहुत काम जो बाहर लैपटॉप पर करना होता है उसे मैनेज करके डेस्कटॉपपर कर सकते है तो आपको एक डेस्कटॉपही लेना चाहिये।
अगर हम कीमत की तुलना करते हैं तो, जिस कीमत पर हमें एक लैपटॉप प्राप्त होता है उसी कीमत पर अगर हम कोई डेस्कटॉप ले तो यह उस लैपटॉप से कई गुना बेहतर होगा। दूसरी तरफ एक लैपटॉप में कार्य करने की अवधि, एक डेस्कटॉप के मुकाबले बहुत काम होती है। और अगर कंप्यूटर सिस्टममें कोई दिक्कत आती है तो लैपटॉप में डेस्कटॉपके मुकाबले ज्यादा खर्च आता है।
2) अब अगर आपने एक लैपटॉप लेना तय किया है तो यहां भी आपके पास दो ऑप्शन दो विकल्प आते हैं। जिसमें से पहला विकल्प होता है कि आप एक ऑल इन वन कंप्यूटर ले और वहीं दूसरी और आपके पास विकल्प होता है कि आप एक मॉनिटर के साथ CPU अलग से ले। तो यहां आपके लिए ऑल इन वन कंप्यूटर के साथ जाने से बेहतर होगा कि आप एक मॉनिटर के साथ CPU अलग से ले। अगर आपके ऑल इन वन कंप्यूटर लेते हैं तो फिर आपको वही लैपटॉप वाली दिक्कतें आ सकती हैं जैसा कि आपको ऊपर बताया था। all in one कंप्यूटर सस्ती कीमतों पर मिल जाती है परंतु इसकी परफॉर्मेंस काम होती है और रिपेयरिंग लागत अधिक होती है अलग से CPU वाले कंप्यूटर के मुकाबले।
3) अब अगर आप ने तय किया है कि आप अलग से एक सीपीयू खरीदेंगे तो यहां भी आपके पास दो ऑप्शन आते हैं, पहला आप इसे ऑनलाइन खरीदें या दूसरा ऑप्शन आप एक सीपीयू खुद दुकान पर जाकर असेंबल करवाएं। तो इस स्थिति में किसी CPU को एक शॉप पर जाकर खुद से देखकर अपने पसंद के हार्डवेयर लगवाना एक समझदारीपूर्ण फैसला होगा। अगर आप कोई CPU ऑनलाइन ख़रीदते है तो पहली बात की आपको सबकुछ आपके हिसाब से नही मिलेगा और दूसरा आपको कीमत ज्यादा चुकानी पड सकती है। आगर आप कोई CPU शॉप पर 15 हजार में असेंबल करवाते है तो वही हार्डवेयर ऑनलाइन आपको लगभग 20 हजार तक में मिल सकता है।
आशा करता हूं आपके सभी प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में मिल गए होंगे। और सहायता के लिए नीचे वीडियो देखें👇👇
No comments:
Post a Comment