Wednesday, December 25, 2019

किसी सिओमी के फोन में व्हाट्सएप स्टेटस डाऊनलोड करे बिना किसी दूसरेएप्लिकेशन के। kisi xiaomi phone mein WhatsApp status download Karen Bina Kisi third party application ke.


दोस्तों क्या आपको पता है कि आप अगर कोई सिओमी (xiaomi) का स्मार्टफोन यूज करते हैं तो, आपको किसी व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड करने या अपने फ़ोन की गैलरी में सेव करने के लिए किसी दूसरे (थर्ड पार्टी) एप्लीकेशन की जरूरत नहीं है। वैसे तो व्हाट्सएप स्टेटस को डाऊनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे अप्प्स उपलब्ध है।
तो चलिए जानते है कैसे हम किसी सिओमी फ़ोन में व्हाट्सअप स्टेटस को बिना किसी दूसरे अप्प्स के डाऊनलोड कर सकते है।
1. अपने xiaomi फ़ोन में फ़ाइल मैनेजर अप्प को खोले।

2. फ़ाइल मैनेजर में से व्हाट्सएप के आइकॉन पर क्लिक करे

3. अब यहाँ आपको पहले ऑप्शन पर जाना है, जो की एक डाऊनलोडिंग का आइकॉन बना है।

4. यहाँ आपको Cache और downlods दो ऑप्शन दिखेंगे। इसमे cache वही डेटा (विडियो और फोटोज) है जिसे आपने किसी के व्हाट्सएप स्टेटस में देखा था। याद रहे यहां से कसी के व्हाट्सएप स्टेटस को डाऊनलोड करने के लिए जरूरी है के आप पहले व्हाट्सएप में उस स्टेटस को एक बार जरूर देख ले, तभी वह स्टेटस यह दिखाई देगा।

5. अब अगर आपको इसमे से किसी भी व्हाट्सएप स्टेटस को डाऊनलोड करना है तो बस उस वीडियो या फ़ोटो के दाहिने निचले कोने में बने डाउन एरो पर क्लिक कर दे।

6. arrow पर क्लिक करते ही वह वीडियो या फ़ोटो cache से हटकर डाऊनलोडस अंदर आ जाता है।
और इस तरह वह व्हाट्सएप स्टेटस हमेशा के लिए (जब तक आप खुद से डिलीट न करे) सेव हो जाता है।

आशा करता हूं आपको समझ आ गया होगा। और अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें👇👇



No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...