इंटरनेट पर हर तरह के एंटीवायरस सॉफ्टवेयर उपलब्ध है।एंटीवायरस सॉफ्टवेयर विंडोज और एंड्रॉयड दोनों के लिए ही उपलब्ध है, जहां पर कुछ को आप भुगतान करके ले सकते हैं, वहीं कुछ आपको फ्री में भी मिल जाते हैं। तो आखिर हमें किस प्लेटफार्म के लिए किस तरह का एंटीवायरस सॉफ्टवेयर लेना चाहिए।
सबसे पहले हम अगर बात करते हैं किसी एंड्रॉयड डिवाइस की तो Android अपने आप में ही बहुत ज्यादा सुरक्षित होता है। इसके लिए आपको किसी तरह का paid antivirus software लेने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि अगर आप किसी एंड्रॉयड डिवाइस में किसी एंटीवायरस को यूज़ नहीं भी करते हैं तो ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ता। Android की सुरक्षा गूगल के हाथों में होती है। इसमें आपकी मर्जी के बिना किसी तरह का सॉफ्टवेयर या एप्स इंस्टॉल नहीं किया जा सकता और इंस्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर को जब तक आप परमिशन नहीं देते वह आपके फोन में उस चीज को एक्सेस नहीं कर सकता। Android device में आपको आपकी जरूरत के लगभग सभी एप्लीकेशन मिल जाते हैं जो गूगल प्ले प्रोटेक्ट से सुरक्षित होते हैं।
वहीं अगर हम बात करते हैं किसी Windows device की तो यह एंड्रॉइड से कम ही सिक्योर होता है। अगर आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेटेड नहीं रखते हैं तो इसमें वायरस अटैक का खतरा बहुत ज्यादा होता है। और क्योंकि बहुत सारे लोग ओरिजिनल विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को नहीं खरीदते इसलिए उन्हें यह सारे लेटेस्ट अपडेट नहीं मिल पाते और उनके विंडोस के सिक्योरिटी उतनी नहीं रह पाती। वहीं दूसरी ओर विंडोज एप स्टोर में आपको ज्यादातर सॉफ्टवेयर देखने को नहीं मिलते जिसकी वजह से यूजर्स को कहीं थर्ड पार्टी से यह एप्लीकेशन इंस्टॉल करने होते हैं जिसके कारण भी वायरस का खतरा बढ़ जाता है और डिवाइस उतना सुरक्षित नहीं रह पाता।
तो इसलिए अगर आप अपने windows pc को सुरक्षित रखना चाहते है तो यहाँ आपको एक अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर लेने की जरूरत है। और अगर आप विंडोस के लिए कोई अच्छा एंटीवायरस लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भुगतान करना होगा। क्विक हील जैसे कई सारे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर आपको विंडोस के लिए मिल जाएंगे जो आपके विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को काफी अच्छी सुरक्षा प्रदान कर देते हैं।
वहीं अगर आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी फ्री एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Bitedifender के फ्री वर्शन जैसे सॉफ्वारे का उपयोग कर सकते है।
और सहायता के लिए वीडियो देखें👇
No comments:
Post a Comment