जैसे रूट शब्द का अर्थ होता है जड़, वैसे ही किसी फोन को रूट करने का मतलब है उसके जड़ तक जाना। kingo root जैसे कई सारे ऐसे सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप किसी फोन को रूट कर सकते हैं। रूट करने के बाद आप अपने फोन में बहुत सारी ऐसी चीजें कर सकते हैं जो बिना रूट किए उस फोन में नहीं कर सकते।
जब आप कोई एंड्रॉयड फोन खरीदते हैं तो उसमें कई सारे लिमिटेशंस दिए होते हैं जैसे कि आप उसे उसके सिस्टम को ऑफिशियल तरीके से ही अपग्रेड कर सकते हैं उसमें अपने हिसाब से कस्टम रोम नहीं डाल सकते नई-नई एक्सपेरिमेंट करना चाहे तो बिना रूट के आपस में नहीं कर सकते।
लेकिन वहीं अगर आप अपने फोन को रूठ कर लेते हैं तो यह सारे काम बहुत ही आसानी से अब कर पाते हैं।
एक और जहां फोन को रूट करने के फायदे हैं वहीं दूसरी ओर इसके कई सारे नुकसान भी हैं तो चलिए जानते हैं इसके फायदे और नुकसान।
फोन को रूट करने के फायदे
1. रुट करने के बाद आप उसमें नए नए एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं, अपने हिसाब से नए-नए एप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं।
2. कुछ ऐसे एप्स जो कंपनी की तरफ से दिए जाते हैं, आप अगर चाहे तो उन्हें भी अनइनस्टॉल कर सकते हैं जो बिना रूट किए नहीं हो सकता।
3.फ़ोन के पूरे सॉफ्टवेयर को चेंज कर सकते है, जैसे उसमें एंड्राइड वर्जन अपडेट करना हो, फ्लैश फाइल इंस्टॉल करना हो या कोई और कस्टम रोम इंस्टॉल करना हो।
फ़ोन को रुट करने के नुकसान
1. आपके फोन की वारंटी चली जाती है जो कंपनी की तरफ से आपको दी जाती है। अगर आपका फोन वारंटी में है और आपने उसे रूट कर दिया है तो, उसमें से कंपनी की वारंटी चली जाती है।
2. फोन की सिक्योरिटी चली जाती है वह उतना ज्यादा सिक्योर नहीं रह पाता जितना रुट न होने पर होता है। फोन को रूट करने के बाद उसमें मैलवेयर और हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है।
हमारी सलाह आपसे यही रहेगी कि अगर आपको बहुत ज्यादा जरूरी ना हो, या तो बहुत पुराना फोन ना हो तो आप उस फोन को रूट ना करें। अगर फोन को रूट करना भी चाहे तो कोई अच्छी कंपनी के सॉफ्टवेयर के साथ रूट करें ज्यादा सहायता के लिए यह वीडियो देखें👇
जब आप कोई एंड्रॉयड फोन खरीदते हैं तो उसमें कई सारे लिमिटेशंस दिए होते हैं जैसे कि आप उसे उसके सिस्टम को ऑफिशियल तरीके से ही अपग्रेड कर सकते हैं उसमें अपने हिसाब से कस्टम रोम नहीं डाल सकते नई-नई एक्सपेरिमेंट करना चाहे तो बिना रूट के आपस में नहीं कर सकते।
लेकिन वहीं अगर आप अपने फोन को रूठ कर लेते हैं तो यह सारे काम बहुत ही आसानी से अब कर पाते हैं।
एक और जहां फोन को रूट करने के फायदे हैं वहीं दूसरी ओर इसके कई सारे नुकसान भी हैं तो चलिए जानते हैं इसके फायदे और नुकसान।
फोन को रूट करने के फायदे
1. रुट करने के बाद आप उसमें नए नए एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं, अपने हिसाब से नए-नए एप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं।
2. कुछ ऐसे एप्स जो कंपनी की तरफ से दिए जाते हैं, आप अगर चाहे तो उन्हें भी अनइनस्टॉल कर सकते हैं जो बिना रूट किए नहीं हो सकता।
3.फ़ोन के पूरे सॉफ्टवेयर को चेंज कर सकते है, जैसे उसमें एंड्राइड वर्जन अपडेट करना हो, फ्लैश फाइल इंस्टॉल करना हो या कोई और कस्टम रोम इंस्टॉल करना हो।
फ़ोन को रुट करने के नुकसान
1. आपके फोन की वारंटी चली जाती है जो कंपनी की तरफ से आपको दी जाती है। अगर आपका फोन वारंटी में है और आपने उसे रूट कर दिया है तो, उसमें से कंपनी की वारंटी चली जाती है।
2. फोन की सिक्योरिटी चली जाती है वह उतना ज्यादा सिक्योर नहीं रह पाता जितना रुट न होने पर होता है। फोन को रूट करने के बाद उसमें मैलवेयर और हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है।
हमारी सलाह आपसे यही रहेगी कि अगर आपको बहुत ज्यादा जरूरी ना हो, या तो बहुत पुराना फोन ना हो तो आप उस फोन को रूट ना करें। अगर फोन को रूट करना भी चाहे तो कोई अच्छी कंपनी के सॉफ्टवेयर के साथ रूट करें ज्यादा सहायता के लिए यह वीडियो देखें👇
No comments:
Post a Comment