हमें बहुत सारे जगहों पर नॉमिनी ने पूछा जाता है जैसे जब हम कोई नया बैंक अकाउंट खुलवाते हैं, लोन लेते है, फिक्स्ड या रिकरिंग डिपॉजिट खाता खोलते हैं, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है या एलआईसी प्रीमियम लेते है, तो आखिर यह नॉमिनी नाम क्या होता है और नॉमिनी नाम में हमें किसका नाम देना चाहिए।
तो नॉमिनी नॉमिनल व्यक्ति के पश्चात उसके निवेश का मालिक या उत्तरदाई होता है। नॉमिनी इसलिए पूछा जाता है ताकि निवेशक को कुछ हो जाने के बाद या उसके मृत्यु के बाद उसके निवेश की गई संपत्ति को उसके नॉमिनी को दिया जा सके।
मान लीजिए हमने कहीं कुछ निवेश किया है और उस निवेश की अवधि पूर्ण होने पर हम किसी कारणवश उपलब्ध ना हो तो हमारा नॉमिनी उस निवेश की गई राशि को प्राप्त कर सकता है।
नॉमिनी के तौर पर आप अपने किसी सगे संबंधी को रख सकते हैं जैसे भाई, बहन, माता, पिता, पति, पत्नी या कोई और।
कुछ स्थानों पर नॉमिनी आवश्यक है तो कुछ स्थानों पर यह वैकल्पिक होता है।
और सहायता के लिए वीडियो देखें👇
No comments:
Post a Comment