Saturday, September 14, 2019

बैंकिंग में नॉमिनी (nominee) नाम क्या होता है? नॉमिनी का क्या नाम है? Banking me nominee kya hai?

 हमें बहुत सारे जगहों पर नॉमिनी ने पूछा जाता है जैसे जब हम कोई नया बैंक अकाउंट खुलवाते हैं, लोन लेते है, फिक्स्ड या रिकरिंग डिपॉजिट खाता खोलते हैं, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है या एलआईसी प्रीमियम लेते है,  तो आखिर यह नॉमिनी नाम क्या होता है और नॉमिनी नाम में हमें किसका नाम देना चाहिए।
     तो नॉमिनी नॉमिनल व्यक्ति के पश्चात उसके निवेश का मालिक या उत्तरदाई होता है। नॉमिनी इसलिए पूछा जाता है ताकि निवेशक को कुछ हो जाने के बाद या उसके मृत्यु के बाद उसके निवेश की गई संपत्ति को उसके नॉमिनी को दिया जा सके। 
    मान लीजिए हमने कहीं कुछ निवेश किया है और उस निवेश की अवधि पूर्ण होने पर हम किसी कारणवश उपलब्ध ना हो तो हमारा नॉमिनी उस निवेश की गई राशि को प्राप्त कर सकता है।
 नॉमिनी के तौर पर आप अपने किसी सगे संबंधी को रख सकते हैं जैसे भाई, बहन, माता, पिता, पति, पत्नी या कोई और। 
कुछ स्थानों पर नॉमिनी आवश्यक है तो कुछ स्थानों पर यह वैकल्पिक होता है।
 
और सहायता के लिए वीडियो देखें👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...