Saturday, September 19, 2020

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

 


 अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बैकअप ले लें। इससे जब चाहे और जहां चाहे आप अपने कांटेक्ट को वापस देख सकते हैं, इसे किसी और के साथ शेयर कर सकते हैं या इसे रिस्टोर भी कर सकते हैं। किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट का बैकअप गूगल अकाउंट के अंदर लेना बहुत आसान है। इसके लिए निम्न दिए गए निर्देशों का पालन करें:-


1. सबसे पहले आप जिस भी एंड्राइड फोन का उपयोग कर रहे हैं, उसमें सेटिंग को खोल लें।



2. इसके बाद सेटिंग्स के अंदर आपको गूगल सेटिंग्स में जाना है।



3. यहां आप देखेंगे आपने जिस गूगल अकाउंट के साथ लॉगइन कर रखा है, उसके बहुत सारे ऑप्शन आपको दिखेंगे। इसमें से आप को बैकअप के ऊपर क्लिक करना है।



4. बैकअप के अंदर आपको चेक करना है कि, इसे ऑन किया गया है या नहीं। अगर यह बंद है, तो आप इसे ऑन कर ले और आप चाहे तो उसी समय "बैकअप नाउ" बटन क्लब पर क्लिक करके अपने कांटेक्ट का बैकअप उसी समय ले सकते हैं। और यही आप देख पाएंगे कि आपके कांटेक्ट का अंतिम बैकअप कब लिया गया था।



5. साथ ही आपको ध्यान देना है, आपके नोटिफिकेशन पैनल में सिंक ऑन होना चाहिए, जिससे बाद में अपने आप ही आपके कांटेक्ट बैकअप होते रहे। 



             अगर आप इतना सब कुछ करके रखते हैं, तो आपके गूगल अकाउंट के अंदर आपके कांटेक्ट का बैकअप अपने आप ही लिया जाता रहेगा और जब आप चाहे अपने गूगल अकाउंट के अंदर लॉगिन करके अपने कांटेक्ट को देख सकते हैं और इसे डाउनलोड या शेयर भी कर सकते हैं।



अब अगर आपके गूगल अकाउंट के अंदर आपके कांटेक्ट का बैकअप लिया जा चुका है, तो आप बहुत आसानी से कहीं भी अपने गूगल अकाउंट के अंदर लॉगिन करके इसे देख सकते हैं और अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, या खो जाता है, या तो फिर आप कोई नया फोन लेते हैं, तो वहां आपको अपने कांटेक्ट को वापस से सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सीधे गूगल से ही इसे रिस्टोर कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं, किसी एंड्राइड फोन में गूगल से कांटेक्ट को कैसे रिस्टोर करते हैं।


 किसी एंड्रॉइड फ़ोन में गूगल एकाउंट से कॉन्टेक्ट्स को रिस्टोर करने या वापस लाने के लिए निम्न दिए गए निर्देशों का पालन करें:- 

 1. सबसे पहले आपको सुनिश्चित करना है, कि आप उसी गूगल अकाउंट से उस एंड्रॉयड फोन के अंदर लॉगिन करें, जिस गूगल अकाउंट के अंदर आपके कांटेक्ट का बैकअप लिया गया है।

 

2. इसके बाद आपको आपके फोन के सेटिंग में जाना है।



3. सेटिंग्स के अंदर गूगल का ऑप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करके गूगल सेटिंग में जाना है।



4. यहां आपको आपके गूगल अकाउंट के बहुत सारे सेटिंग्स मिलेंगे जिसमें आप को सबसे नीचे सेटअप एंड रिस्टोर (setup and restore) का ऑप्शन मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।



5. इसके बाद आपको पहले ऑप्शन कांटेक्ट पर क्लिक करना है।



6. यहां आपको आपके उस गूगल अकाउंट के साथ बैकअप किए हुए सभी कांटेक्ट दिखाई देंगे जिसमें से आपको सबसे नया वाला और जिसमें सबसे ज्यादा कांटेक्ट बैकअप लिए गए हैं, उस पर क्लिक करना है।



7. Backup चुन लेने के बाद आपको बस नीचे रिस्टोर के बटन पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद अपने आप ही वह सभी कांटेक्ट आपके फोन में सेव हो जाएंगे।





 वहीं अगर आप अपने कांटेक्ट को कहीं और ऑनलाइन देखना चाहते हैं या उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी ब्राउज़र में टाइप करना होगा https://contacts.google.com । यहां आपसे आपके गूगल अकाउंट में लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा। एक बार आपका ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर यहां लॉगइन कर लेते हैं, तो आप ऑनलाइन ही अपने सारे गूगल के कांटेक्ट देख सकेंगे। वहीं अगर आप चाहते हैं कि आपके कॉन्टैक्ट डिटेल को आप गूगल अकाउंट से डाउनलोड कर सके तो आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

 इसके लिए आपको Myaccounts.google.com पर जाना है और यहां अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन कर लेना है। इसके बाद आपको data & personalization टैब पर जाना है।




यहां थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करने पर आपको "download your data" का ऑप्शन मिल जाएगा, जिस पर आप को क्लिक करना है।



 यहां आपके सभी google-services सेलेक्ट किए होंगे जिसमें से आपको सभी को डिसेलेक्ट करके सिर्फ कांटेक्ट को सेलेक्ट कर लेना है, और फिर नीचे आपको " next step" का एक बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।







 यहां आपको create export का एक बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है और फिर कुछ देर इंतजार करना है।







 कुछ 1 मिनट के अंदर आपको यहां पर डाउनलोड का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करते हैं तो आपको आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड पूछा जाएगा जहां आप अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड डालकर जब आप नेक्स्ट करेंगे तो, आप देखेंगे आपके फोन में टेकआउट नाम से एक जिप फाइल (zip file) डाउनलोड हो गया होगा। आपको इस जिप फाइल को अनज़िप (unzip) करना है, और फिर इसे आप किसी को भी शेयर कर सकते हैं, या तो फिर अपने कांटेक्ट डिटेल इसमें देख सकते हैं।





हिंदी वीडियो के माध्यम से और बेहतर जाने के लिए यहां देखें👇



Thursday, September 17, 2020

जाने सारे सरकारी योजनाओं की जानकारी माय जिओ ऐप पर। Jaane sare government schemes ki jankari my jio app per.

  अगर आप एक जिओ का सिम कार्ड उपयोग कर रहे हैं और आपके पास एक स्मार्टफोन है, तो शायद आपके पास माय जिओ ऐप भी होगा।  लेकिन बहुत सारे यूजर माय जिओ ऐप के अंदर दिए गए सारे सुविधाओं का उपयोग नहीं करते, क्योंकि उन्हें इस बारे में पता नहीं होता।  ऐसी ही एक सुविधा माय जिओ ऐप के अंदर दी गई है, जो आपको सरकार की तरफ से चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देता है। EasyGov के  नाम से माय जिओ ऐप के अंदर एक मिनी ऐप दिया गया है, जिसके अंदर यह सभी जानकारी दी गई है। चलिए देखते हैं माय जिओ ऐप के अंदर कैसे हम सरकारी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं।



1. इसके लिए सबसे पहले आपको माय जिओ ऐप को खोल लेना है।


2. इसके बाद आपको दिए गए चित्र अनुसार More पर क्लिक करना है।


3. क्लिक करते ही आपके पास बहुत सारे ऐप्स खुल कर आ जाएंगे इसमें से आपको EasyGov पर क्लिक करना है।


4. यहां आपको इसके बारे में कुछ बेसिक डिटेल बताई जाती है इसमें आपको कहीं भी एक बार क्लिक करना है जिसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें से पहले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी डिटेल भरकर अपने अनुसार स्कीम चेक कर सकते हैं वहीं दूसरी ऑप्शन में आप देख सकते हैं कि किस कैटेगरी के लिए कौन-कौन से  योजनाएं चलाए जा रहे हैं और  तीसरे में आप किसी योजना का नाम डालकर उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



5.  अगर आप नीचे सर्विसेस पर क्लिक करते हैं तो आपको अलग-अलग वर्ग के अलग-अलग योजनाओं की जानकारी मिल जाएगी।




और बेहतर हिंदी वीडियो के माध्यम से समझने के लिए यहां देखें👇



नियो बैंक क्या है? असीमित ATM लेनदेन और 7% ब्याज प्रतिवर्ष। Niyo Bank kya hai? 7% pa Intrest Niyo IDFC first saving account.

 


आज, नियो भारत में एक अग्रणी फिनटेक है।  यह सेविंग अकाउंट पर 7% प्रति वर्ष इंट्रेस्ट और अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजैक्शंस दे रहा है और इसी कारण कई सारे लोग हर दिन इनसे जुड़ रहे है। यह ब्लू-कॉलर क्षेत्रों में और दुनिया भर में यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए एक मिलियन से अधिक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है। विदेश यात्रा के लिए नियो फोरेक्स कार्ड बहुपयोगी है। इसमे एकाउंट खोलने के लिए कही किसी ब्रांच में जाने की भी आवश्यकता नही पड़ती। कोई व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन ही यहां एकाउंट खोल सकता है। नियो ने इसके लिए IDFC first bank, yes bank, DCB बैंक के साथ साझेदारी की है। 

पर जहां एक तरह नियो सेविंग अकाउंट पर 7% प्रति वर्ष इंट्रेस्ट और अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजैक्शंस दे रहा है, वही नियो ने इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कुछ नियम व शर्ते भी रखी है। जैसे अगर आप यहां सेविंग एकाउंट खुलवाते है तो, आपको यहां कम से कम ₹10,000 मंथली औसतन राशि अपने एकाउंट में रखनी होगी। अगर आप ऐसा नही करते है तो, इसके लिए आपके एकाउंट से दंड के रूप कुछ राशि काट ली जाएगी। एकाउंट में जितना ज्यादा कम राशि होगा उसी के हिसाब से यह राशि काटी जाएगी।



इसके अलावा अगर आप चाहते है, नियो के डेबिट कार्ड से अनलिमिटेड ATM लेनदेन करे तो, इसके लिए आपको आपके एकाउंट में ₹25,000 मंथली औसतन राशि रखनी होगी अन्यथा यह भी आपको कुछ फ्री ट्रांसक्शन के बाद चार्ज देना होगा।



            लेकिन अगर आप सिर्फ 7% इंटरेस्ट के लिए नियो में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो, आपके लिए एक दूसरा विकल्प पेटीएम हो सकता है।  Paytm payments Bank  के अंदर आप  ₹1000 से भी फिक्स डिपाजिट कर सकते हैं, और इस पर आपको 7%  ब्याज मिलेगा। यहां एक और अच्छी बात यह है कि आप जब चाहे अपनी फिक्स डिपॉजिट में से पैसे निकाल सकते हैं, और जब चाहे वापस उस में जमा कर सकते हैं। और इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होता।

हिंदी वीडियो के माध्यम से और बेहतर समझने के लिए यहां देखें👇


Sunday, September 13, 2020

LAPU सिम या लापु नंबर क्या है? इसका कौन उपयोग करता है? इसके क्या फायदे है? Lapu sim or lapu number kya hai? Use and benefits of lapu SIM card.



  LAPU सिम या लापु नंबर क्या है?

Lapu का फुल फॉर्म है, Local area payment unit. Lapu सिम कार्ड एक सामान्य सिम कार्ड की तरह दिखने वाला सिम कार्ड होता है पर इसमें कुछ अतिरिक्त विशेषताएं भी होती है। जहाँ एक सामान्य सिम कार्ड से कोई व्यक्ति कॉल, मैसेज और इंटरनेट जैसी सुविधाओं का लाभ ले पाता है, वही एक lapu सिम कार्ड की मदद से कॉल, मैसेज और इंटरनेट जैसी सुविधाओं के अलावा नया सिम कार्ड चालू करने, एक ऑपरेटर से दूसरे में नम्बर port करना, sim swap, रिचार्ज जैसे काम भी कर सकता है।


Lapu सिम का उपयोग कौन करता है?

मुख्यता लापू सिम का उपयोग वे दुकानदार करते हैं, जो अपने ग्राहकों को रिचार्ज, सिम एक्टिवेशन, सिम स्वैप एमएनपी इत्यादि की सुविधा देना चाहते हैं। अगर आप कोई नया सिम कार्ड लेना चाहते है या रिचार्ज करना चाहते है, तो जिस स्टोर पर आप जाते है इन सुविधाओं के लिए उस दुकानदार कर पास Lapu सिम कार्ड होता है, जिससे ही वह ये सुविधाए प्रदान करता है।


हर एक मोबाइल ऑपरेटर की ओर से अलग अलग लापू सिम कार्ड जारी किए जाते हैं, और जिस ऑपरेटर की भी सुविधा किसी को प्रदान करनी हो उसे, उस ऑपरेटर के द्वारा जारी किए गए लापू सिम का ही उपयोग करना होता है। लापू सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर या एरिया सेल्स मैनेजर से संपर्क किया जा सकता है। 



Lapu सिम के क्या फायदे है?

Lapu सिम किसी रिटेलर के लिए कमाई का एक अच्छा जरिया होता है। जहां लापु सिम से हर रिचार्ज, सिम एक्टिवेशन, सिम स्वैप एमएनपी इत्यादि के लिए रिटेलर को कमीसन मिलता है, वही lapu sim में validity (वैधता) के लिए रिचार्ज करने की आवश्यकता नही होती, और रिटेलर को कुछ ऑफर और सुविधाएं भी दी जाती है।



हिंदी वीडियो के माध्यम से और बेहतर समझने के लिए यहां देखें👇



खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...