Monday, August 10, 2020

Paid apps और in app purchases में क्या अंतर है? Paid apps aur in-app-purchase mein kya Antar hai?

 जब हम पेड एप्प (paid apps) या in-app-purchase की बात करते है तो हमे समझ आता है की उस अप्प के लिए हमें पैसे देने होंगे। पर क्या आपको पता है की इनके बीच क्या अंतर है और किस तरह के अप्प खरीद पर कब पैसे देने होते है? तो चलिए आगे हम इसे ही जानते है।


    सबसे पहले हम paid app की बात करते है, तो पेड अप्प में किसी अप्प या गेम को इनस्टॉल और उपयोग करने के लिए पहले पैसे देने पड़ते है। मतलब पेड अप्प्स को इनस्टॉल करने से पहले ही आपको पैसे देने होंगे। 


    पर वही अगर हम in app purchase की बात करते है तो यह आपको पेड और फ्री दोनो ही अप्प्स में देखने को मिलेंगे। इन अप्प परचेस का मतलब है, अप्प के अंदर ही खरीददारी। कई सारे अप्प और गेम है जिनको इनस्टॉल करने के बाद उसके अंदर ही कुछ प्रीमियम और पेड सर्विसेज का उपयोग करने के लिए अलग से पैसे देने होते है। जैसे PUBG एक बहुत पॉपुलर गेम है इसे इंस्टाल करने के लिए कोई पैसे नही लगते मतलब यह एक फ्री अप्प है, पर गेम के अंदर कुछ हथियार इत्यादि खरीदने के लिए आपको पैसे देने होते है, तो जब जब आप अप्प के अंदर पैसे देकर कुछ सर्विसेज खरीदते है तो इसे न अप्प परचेस कहते है। 


    कुछ पेड अप्प्स के अंदर भी in-app-purchase का ऑप्शन मिल जाता है। वही बहोत सारे ऐसे अप्प भी है जो बिल्कुल फ्री है, ये नही paid अप्प है और नही in-app-purchase।

हिंदी वीडियो के माध्यम से समझने के लिए यहां देखें👇


No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...