Sunday, February 9, 2020

कोई भी डिलीट हुआ फाइल, फोटो या वीडियो को मिनटों में वापस लाएं। एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए रीसायकल बिन। Koi bhi delete hua file, photo ya video ko minutes mein wapas laye. Recycle bin for Android smartphone.


अगर आप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं, तो आपने देखा होगा कई बार हमसे जाने-अनजाने में कोई फाइल फोटो या वीडियो डिलीट हो जाता है। जिसके बाद हम उसे ढूंढते हैं और नहीं मिलता है, तो सोचते हैं काश कोई ऐसा सॉफ्टवेयर होता जिसकी मदद से हम अपने डिलीट हुए फाइल फोटो से वीडियो को रिस्टोर कर सकते।  अगर आपने देखा हो तो विंडोस कंप्यूटर सिस्टम में आपको एक रीसायकल बिन (Recycle bin) का ऑप्शन देखने को मिलता है, जिसमें अगर आप कोई फाइल, फोटो या वीडियो को डिलीट करते हैं, तो वहां से बहुत ही आसानी से उसे वापस ला सकते हैं। तो कुछ ऐसा ही आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी बना सकते हैं, एक रीसाइकिल बिन। जिसके बाद अगर आप कुछ भी डिलीट करते हैं, अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से तो, उसे बहुत ही आसानी से मिनटों में वापस ला सकते हैं।
  इसके लिए आपको कई सारे फ्री और पेड सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं, परंतु मैं आपको dr.fone का उपयोग करने की सलाह दूंगा। dr.fone एक फ्री सॉफ्टवेयर है और ट्रस्टेड भी है, जो wondershare की ओर से आता है।
  इसे आप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करके बहोत आसानी से डाऊनलोड कर सकते है।

  जब आप इस ऐप को इंस्टॉल करके पहली बार ओपन करेंगे तो, आपको इसे कुछ परमिशन देने होंगे। जिसके बाद इस ऐप को खोलते ही आपको यहां कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।

  चित्रानुसार
  1.  यहां से आप किसी भी डिलीट हुए फाइल, फोटो या वीडियो को रिकवर कर सकते हैं, जिसे आपने इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने से पहले डिलीट किया था।
  2.  यहां से आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर के बीच डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं इस एप्लीकेशन की मदद से।
  3.  यहां से आप किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन का बैकअप ले सकते हैं।
  4.  यह रीसायकल बिन है, जहां आपको अपने डिलीट किए हुए फाइल, फोटोस या वीडियोस देखने को मिल जाएंगे, और आप यहां से इसे बहुत आसानी से वापस भी ला सकते हैं।
  5. यह स्विच है,  जहां से आप किसी एक स्मार्टफोन का सारा डाटा किसी दूसरे स्मार्टफोन में एक साथ ट्रांसफर कर सकते हैं।
  6. यहां आपको किसी स्मार्ट फोन को रूट करने का ऑप्शन मिल जाता है। इसकी मदद से आप किसी अनरूटेड डिवाइस को रूठ कर सकते हैं।

हिंदी वीडियो के जरिए और बेहतरीन समझने के लिए नीचे देखें।👇


No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...