क्रेडिट स्कोर, credit information bureau India Limited की ओर से जारी की जाने वाली एक मापदंड है , जो क्रमांक 300 से 900 के बीच होती है। यह किसी व्यक्ति के बैंकिंग संबंधों को दर्शाता है। जहाँ 300 से 629 तक "खराब"(bad), 630 से 689 तक "निष्पक्ष" (fair), 690 से 719 तक "अच्छा" (good) और 720 से 900 तक "बहुत अच्छा" (very good) को दर्शाता है।
क्रेडिट स्कोर अच्छा होना या बुरा होना आपके हाथ में होता है। अगर आप अपने बैंक से अच्छे रिलेशन रखते हैं, समय पर बिल पेमेंट करते हैं, लोन चुकाते हैं, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करते हैं या मंथली एवरेज बैलेंस को मेंटेन करते हैं तो आप का क्रेडिट स्कोर खुद-ब-खुद अच्छा होता जाता है। वहीं अगर आप अपने बैंक में मंथली एवरेज बैलेंस को मेंटेन नहीं करते, क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं भरते, लोन समय पर नहीं चुकाते तो आपका क्रेडिट स्कोर धीरे-धीरे खराब होता है और आपका स्कोर नीचे गिरता जात है।
हर बैंक अपने ग्राहकों का क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने क्रेडिट ब्यूरो को भेजता है। किसी व्यक्ति की क्रेडिट स्कोर की जांच करने के लिए उसका पैन कार्ड आवश्यक होता है। PAN card number से ही क्रेडिट ब्यूरो में किसी व्यक्ति की पहचान होती है और पैन कार्ड नंबर से ही किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर पता किया जा सकता है।
और सहयोग के लिए वीडियो देखें👇
क्रेडिट स्कोर अच्छा होना या बुरा होना आपके हाथ में होता है। अगर आप अपने बैंक से अच्छे रिलेशन रखते हैं, समय पर बिल पेमेंट करते हैं, लोन चुकाते हैं, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करते हैं या मंथली एवरेज बैलेंस को मेंटेन करते हैं तो आप का क्रेडिट स्कोर खुद-ब-खुद अच्छा होता जाता है। वहीं अगर आप अपने बैंक में मंथली एवरेज बैलेंस को मेंटेन नहीं करते, क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं भरते, लोन समय पर नहीं चुकाते तो आपका क्रेडिट स्कोर धीरे-धीरे खराब होता है और आपका स्कोर नीचे गिरता जात है।
हर बैंक अपने ग्राहकों का क्रेडिट रिपोर्ट हर महीने क्रेडिट ब्यूरो को भेजता है। किसी व्यक्ति की क्रेडिट स्कोर की जांच करने के लिए उसका पैन कार्ड आवश्यक होता है। PAN card number से ही क्रेडिट ब्यूरो में किसी व्यक्ति की पहचान होती है और पैन कार्ड नंबर से ही किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर पता किया जा सकता है।
और सहयोग के लिए वीडियो देखें👇
No comments:
Post a Comment