पेटीएम पोस्टपेड पेटीएम की तरफ से एक पोस्टपेड क्रेडिट की सुविधा है , जहा यूजर पेटीएम वॉलेट में पैसे न होने पर भी कई सारी सुविधाओं के लिए भुगतान कर सकता है।
पेटीएम पोस्टपेड को दिसंबर 2018 में लांच किया गया था। अगर किसी यूजर को पेटीएम मिला है तो वह पेटीएम पर कोई सामान खरीद सकता है, सेवाओं का भुगतान कर सकता है,
और इसके लिए बाद में उसे पेटीएम को पेमेंट करना होता है।
पेटीएम रिपेमेंट के लिए 37 दिनों का समय देता है , अगर यूजर इसके बीच पेटीएम पोस्टपेड का पेमेंट करता है तो उसे कोई एक्स्ट्रा पैसे देने नही होते , लेकिन वही अगर पेमेंट लेट ( देर ) होता है तो उसके लिए यूज़र को जुर्माने के तौर पर कुछ अधिक राशि का भुगतान करना होता है।
इसमे प्रत्येक महीने ख़र्च के लिए हर यूज़र को अलग-अलग लिमिट दी जाती है। लॉन्चिंग के समय इसमे सबसे ज्यादा लिमिट 60,000 रुपए तक का था।
मान लेते है मुझे 30,000 की महीने की लिमिट मिली है। अब अगर मैं जनवरी महीने में 30,000 पूरा या 15,000 ख़र्च कर लेता हूं तो मुझे फरवरी में 7th फरवरी तक जितना मैंने उपयोग किया है उतने का पेमेंट करना होगा, लेकिन किसी कारण अगर मैं 7th तक पेमेंट नही कर पाया तो हर दिन उस उपयोग किए हुए राशि पर मुझे जुर्माना देना होगा जब भी मैं इसका रीपेमेंट करूंगा।
No comments:
Post a Comment