Monday, August 26, 2019

गूगल लोकल गाइड प्रोग्राम क्या है? Google local guides program kya hai?

 गूगल लोकल गाइड प्रोग्राम गूगल मैप्स का एक पार्ट है, जहाँ कोई गूगल मैप्स उपयोगकर्ता गूगल मैप्स में अपना योगदान दे सकता है। जो कोई गूगल मैप्स में अपना योगदान किसी भी प्रकार से देता है, जैसे कोई नई जगह जोड़ता है या उसके बारे में समीक्षा करता है या उसको रेटिंग देता है , उसे लोकल गाइड कहा जाता है। और यह सब करने से उस व्यक्ति ( लोवल गाइड ) को गूगल  समय-समय पर अलग-अलग तरीकों से पुरस्कार भी देता है, जैसे कभी बस बुकिंग में छूट के लिए कूपन तो कभी फ्री सेमिनार में जाने का मौका इत्यादि।




गूगल लोकल गाइड में  अलग-अलग तरह के योगदान के लिए अलग अलग पॉइंट दिए जाते हैं।


 और जैसे-जैसे आप पॉइंट्स कमाते जाते हैं उसी के हिसाब से आपका लेवल बढ़ता जाता है, और आपको अलग-अलग तरह के बैज  दिए जाते हैं।


कुछ और भी badges यह है


आप चेक भी कर सकते है जो भी आपने इसमे योगदान दिया है।


No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...