Thursday, April 16, 2020

डीबीटी बैंक एकाउंट कैसे बदले? DBT (Direct benifit transfer) Account kaise change kare?

इससे पहले हमने आपको DBT के बारे में बताया था। प्रत्यक्ष लाभ अंतरण या DBT के माध्यम से सरकार किसी व्यक्ति के बैंक एकाउंट में सीधे राशि को भेजती है। 400 से भी ज्यादा तरह के बेनिफिट्स का प्रत्यक्ष राशि ट्रांसफर DBT के जरिये किया जाता है। 



अब अगर ऐसे में किसी व्यक्ति को अपना DBT बिनीफिट्स के लिए एकाउंट बदलना हो, तो कोई एक सहज तरीका नही है जिसके माध्यम से किसी भी बैंक को DBT के लिए बदला जा सकता है।  यहां अलग-अलग बैंकों के लिए DBT एकाउंट बदलने की प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है। जैसे अगर आप kotak 811 का खाता खोलते है, तो खाता खोलते समय ही आपसे पूछा जाता है, की आपका कोई एकाउंट DBT के लिए चुना हुआ है, या आल इसे DBT के लिए सेलेक्ट करना चाहते है। वहां अगर आप चाहे तो kotak 811 के एकाउंट को डब्त के लिए चुन सकते है। या तो फिर खाता खोल लेने के बाद भी आप kotak 811 अप्प में जाकर DBT बेनिफिट्स के लिए अनुरोध कर सकते है, इसके लिए आपको अप्प में ही विकल्प मिल जाता है। ठीक उसी प्रकार अगर आप DBS का digibank account ऑनलाइन खोलते है तक यहां भी आपको DBT के लिए इस एकाउंट कक चुनने या एकाउंट बदलने का विकल्प मिल जाता है। परंतु अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एकाउंट को आप DBT के लिए सेलेक्ट करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपका kyc अपडेट करना होगा आधार नंबर के साथ। फिर आपको DBT बेनिफ्ट्स जैसे गैस सब्सिडी के लिए गैस एजेंसी में जाकर आपका बैंक एकाउंट अपडेट करवाना होगा। तब जाकर आपका DBT एकाउंट SBI में चेंज हो पायेगा। तो ऐसे हर बैंक के लिए DBT बदलने के लिए अलग-अलग प्रक्रिया है। आगे चलकर मैं यहां आपको बताता हु, कैसे आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक को DBT एकाउंट के लिए सेलेक्ट कर सकते है ऑनलाइन।
       अगर आपको चेक करना है की अभी आपका कौनसा बैंक DBT के लिए चुना हुआ है तो इसके लिए आपको https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper पर जाना होगा। यहां आपको आपका आधार नंबर और कैप्चा डालना है, फिर generate otp पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे आपको सबमिट करना है, जिसके बाद आप देख पाएंगे कि आपका कौन सा बैंक अकाउंट अभी डीबीटी के लिए सिलेक्ट किया हुआ है।



       Paytm payments bank को DBT एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले पेटीएम अप्प में अपने बैंक में लॉगिन करना है।


 
       लॉगिन करने के बाद आप अगर नीचे जाएंगे तो बैंकिंग सर्विसेज में आपको Direct benifit transfer का एक विकल्प दिखेगा जिसपर क्लिक करके आप अपने DBT एकाउंट के लिए  Paytm payments Bank को चुन सकते है।




हिंदी वीडियो के माध्यम से समझने के लिए यहां देखें👇


No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...