Saturday, February 1, 2020

UPI भुगतान लिमिट। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम का नया नियम UPI भुगतान के लिए। UPI payment request limit। NPCI new rules on UPI transactions.


अगर आप किसी भी तरह के UPI पेमेंट अप्प जैसे Paytm, google pay, PhonePe या कोई और अप्प का उपयोग करते है, तो आपने देखा होगा वहां आपको पेमेंट भेजने और Request (निवेदन) करने का ऑप्शन मिलता है। जहां NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) ने पेमेंट भेजने में कोई बदलाव नही किया है, पर भुगतान निवेदन (Payment Request) में एक बदलाव किया गया है जहां हर ट्रांसजक्शन के लिए 2000 रुपए की लिमिट लगा दी गयी है। मतलब अब कोई व्यक्ति एक बार में UPI के द्वारा 2000 रुपए से ज्यादा का payment request नही भेज सकता।
ऐसा UPI से होने वाले फ्रॉड को रोकने या कम करने के लिए किया गया है। कुछ समय से देखा जा रहा है, की UPI की द्वारा पेमेंट निवेदन करके ठगी करने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। जहां अगर कोई व्यक्ति को UPI के बारे में ज्यादा जानकारी नही है, तो उसके साथ अक्सर फ्रॉड होता है।
इसमे फ्रॉडस्टर किसी बहाने UPI उपयोगकर्ता को कहता है, की मैं आपको पेमेंट भेज रहा हूँ, और आपको उसे लेने के लिए अपने UPI अप्प में जाकर pay पर क्लिक करके अपना upi pin डालना है जिसके बाद पैसे आपके एकाउंट में आ जाएंगे, परंतु वहां पर फ्रॉडस्टर पैसे भेजने के बजाय पैसे रिक्वेस्ट करता है, और जब UPI यूजर उसपर क्लिक करते है और ऊना UPI pin डालते है, तो उनके अकॉउंट से पैसे कटकर फ्रॉडस्टर के एकाउंट में चला जाता है।
पहले इसके लिए कोई लिमिट नही थी, जिसके कारण बड़े-बड़े फ्रॉड किया जा रहे थे। पर अब जब इस तरह की लिमिट लगा दी गयी है तो UPI फ्रॉड में बहुत कमी आएगी। अगर किसी के साथ फ्रॉड होता भी है, तो बहुत काम राशि का होगा।

हिंदी वीडियो में जानने के लिए नीचे देखें।👇

No comments:

Post a Comment

खोए हुए कांटेक्ट को वापस कैसे लाएं? गूगल कॉन्टैक्ट्स बैकअप और रिस्टोर कैसे करे? Khoye hue contacts ko wapas kaise laye? Google contacts backup or restore kaise karen?

   अगर किसी एंड्राइड फोन में कांटेक्ट को हमेशा के लिए सुरक्षित करके रखना है, तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है, गूगल कांटेक्ट के अंदर उसका बै...