अक्सर जब हम कोई बैंकिंग स्टेटमेंट्स या कोई और फ़ाइल को पीडीएफ फ़ाइल में प्राप्त करते है, तो यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है। ऐसे में अगर आपको यह फ़ाइल किसी के साथ शेयर करना है तो आपको पासवर्ड भी बताना पड़ता है। ऐसे में अगर आपको पासवर्ड नही बताना हो तो आपको इसका पासवर्ड हटाना पड़ेगा। तो चलिये देखते है कैसे हम किसी पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फ़ाइल से पासवर्ड को रिमूव कर सकते है।
इसके लिए कई सारे पेड और फ्री सॉफ्टवेयर भी आते है, पर यहाँ हुम् देखेंगें के कैसे हम बिना किसी अतिरिक्त सॉफ्टवेयर का उपयोग किये ही पासवर्ड को रिमूव कर सकते है। यहाँ हम आपको एक स्मार्टफोन में यह करके बता रहे है, पर आप चाहे तो ठीक ऐसे ही प्रोसेस से डेस्कटॉप पर भी कर सकते है।
इसके लिए सबसे पहले आपको उस पीडीएफ पर क्लिक करके उसे पासवर्ड डालकर खोल लेना है।
इसके बाद आपको ऊपर तीन बिंदु (थ्री डॉट्स) दिखेंगें, जिसपर आपको क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपके पास कुछ विकल्प खुलकर आएंगे, जिसमे से आपको प्रिंट (print) पर क्लिक करना है।
प्रिंट पर क्लिक करने के बाद यह फ़ाइल प्रिंट होने के लिए लोड होगा। जिसके बाद आपको वहा सेव (save) का एक विकल्प/आइकॉन दिखेगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।
यहाँ सेव पर क्लिक करने बाद यह आपसे सेव करने का लोकेशन बतायेगा, आप इसे वही या किसी और प्लेस पर सेव कर सकते है। इसबार जब आप सेव पर क्लिक करेंगें तो यह पीडीएफ फ़ाइल बिना किसी पासवर्ड प्रोटेक्शन के ही आपके डिवाइस में सेव हो जाएगा।
अब आप जब उस सेव किये हुए पीडीएफ फ़ाइल को खोलेंगे तो आपसे कोई भी पासवर्ड नही पूछा जाएगा। और कुछ इस तरह आप किसी पीडीएफ फ़ाइल से पासवर्ड को हटा सकते है बिना किसी अतिरिक्त सॉफ्टवेयर का उपयोग किये।
और बेहतर हिंदी वीडियो में समझने के लिए यहां देखे👇